रांची: लालपुर स्थित एक प्लेसमेंट एजेंसी के कार्यालय में बुधवार को जमकर हंगामा हुआ. हंगामा करने वाले लोगों का आरोप था कि नौकरी दिलवाने के नाम पर उनसे 1000 से 1500 प्लेसमेंट एजेंसी के कार्यालय में वसूला गया और उन्हें नौकरी भी नहीं मिली.
रांची: नौकरी के नाम पर ठगी, प्लेसमेंट एजेंसी के दफ्तर में हंगामा, मामला पहुंचा थाने - रांची क्राइम न्यूज
रांची में नौकरी के नाम पर ठगी किए जाने का मामला सामने आया है. इसके तहत प्लेसमेंट एजेंसी के दफ्तर में जमकर हंगामा हुआ है. वहीं मामला थाने तक पहुंच गया है.
नौकरी के नाम पर ठगी
मामला दर्ज
हंगामे की जानकारी मिलते ही लालपुर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर शांत करवाया. पुलिस की टीम ने आक्रोशित लोगों को समझाया कि अगर उनके साथ ठगी हुई है तो वे लिखित रूप से थाने में आवेदन दें ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके. मामला समझने के बाद प्लेसमेंट एजेंसी के कार्यालय पहुंचे युवक और युवतियों ने लालपुर थाने में प्लेसमेंट एजेंसी के खिलाफ लिखित शिकायत की है. जिसके बाद पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.