झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची: नौकरी के नाम पर ठगी, प्लेसमेंट एजेंसी के दफ्तर में हंगामा, मामला पहुंचा थाने

रांची में नौकरी के नाम पर ठगी किए जाने का मामला सामने आया है. इसके तहत प्लेसमेंट एजेंसी के दफ्तर में जमकर हंगामा हुआ है. वहीं मामला थाने तक पहुंच गया है.

fraud-on-the-name-of-giving-job-in-ranchi
नौकरी के नाम पर ठगी

By

Published : Sep 30, 2020, 5:46 PM IST

रांची: लालपुर स्थित एक प्लेसमेंट एजेंसी के कार्यालय में बुधवार को जमकर हंगामा हुआ. हंगामा करने वाले लोगों का आरोप था कि नौकरी दिलवाने के नाम पर उनसे 1000 से 1500 प्लेसमेंट एजेंसी के कार्यालय में वसूला गया और उन्हें नौकरी भी नहीं मिली.

देखें पूरी खबर
क्या है आरोपहंगामा कर रहे लोगों का आरोप है कि पिछले 2 महीनों से उन्हें कंपनी के तरफ से आश्वासन दिया जा रहा था कि उन्हें नौकरी जल्द मिल जाएगी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. जिसके बाद सभी रांची पहुंचे हैं. दरअसल, नॉक्स प्लेसमेंट एजेंसी के जरिए प्राइवेट सेक्टर में नौकरी दी जानी थी, लेकिन रजिस्ट्रेशन फी के रूप में 1000 से लेकर 1500 रुपये वसूलने के बाद भी बेरोजगार युवकों को नौकरी नहीं मिली. जिसे लेकर वे आक्रोशित थे.इसे भी पढ़ें-आरपीएन सिंह को झारखंड में सब कुछ दिखा 'कूल कूल', भाजपा ने कांग्रेस की उपलब्धियों को बताया 'थोथी दलील'


मामला दर्ज
हंगामे की जानकारी मिलते ही लालपुर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर शांत करवाया. पुलिस की टीम ने आक्रोशित लोगों को समझाया कि अगर उनके साथ ठगी हुई है तो वे लिखित रूप से थाने में आवेदन दें ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके. मामला समझने के बाद प्लेसमेंट एजेंसी के कार्यालय पहुंचे युवक और युवतियों ने लालपुर थाने में प्लेसमेंट एजेंसी के खिलाफ लिखित शिकायत की है. जिसके बाद पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details