झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

प. बंगाल के कर्मचारी ने झारखंड की कंपनी को लगाई 40 लाख की चपत, जानें कैसे - सिरसिया ब्लॉक

गिरिडीह जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में 40 लाख रुपये ठगी का मामला सामने आया है. एक कंपनी के निदेशक मयंक राजगडीया ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई है. मुफस्सिल पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.

fraud of 40 lakhs from company in Jharkhand
झारखंड में कंपनी से 40 लाख की धोखाधड़ी

By

Published : Jan 19, 2021, 9:50 PM IST

गिरिडीह:जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में 40 लाख रुपये ठगी का मामला सामने आया है. एक कंपनी के निदेशक मयंक राजगडीया ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई है. मुफस्सिल पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.

ये भी पढ़ें-बोकारो: ऑक्शन की कार दिलाने के नाम पर 10 लाख की ठगी, फेसबुक के जरिए दोस्ती कर वारदात को दिया अंजाम

नगर थाना क्षेत्र के बरगंडा के निवासी मयंक ने शिकायत में बताया है कि उनकी कंपनी का ऑफिस सिरसिया ब्लॉक के समीप है. वे पाइप और फिटिंग संबंधी निर्माण कार्य करते हैं. उन्होंने बताया कि हर स्टेट में उनका सामान जाता है. उन्होंने बताया कि पश्चिम बंगाल के पांडरा जिले के सयनतन मंडल को 28 अप्रैल 2020 से एरिया सेल्स मैनेजर के पद पर नियुक्त किया था और पश्चिम बंगाल के छह जिलों की जिम्मेदारी सौंपी थी. सयनतन मंडल का कार्य, कंपनी के सेल एवं पेमेन्ट कंपनी के खाते में करने तथा कंपनी का प्रचार-प्रसार करना था. बंगाल का जो जिला उसे दिया गया था उसमें आसनसोल, बर्धमान, वीरभूम, बाकूड़ा तथा पश्चिम मेदिनीपुर आते हैं. आरोप है कि सयनतन ने इन जिला के व्यापारियों से उनकी कंपनी के नाम पर लगभग 40 लाख रुपये भुगतान ले लिए और कंपनी के खाते में जमा नहीं किया. आरोप लगाया कि उसने इस रुपये को गबन कर लिया. जब उन्होंने सयनतन मंडल को व्हाट्सएप पर मैसेज किया और उसके मोबाइल पर फोन किया तो उसने व्यापारियों से नकद पैसा लेने की बात स्वीकार किया. साथ ही पैसे लौटाने का आश्वासन भी दिया लेकिन पैसा लौटाया नहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details