रांची:झारखंड के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में एमबीबीएस के एडमिशन को लेकर ठगी का मामला सामने आया है. नागपुर के रहने वाले एक छात्र ऋषिकेश से 3 लाख रुपये की ठगी की गई है. मामले को लेकर रांची के बरियातू थाने में एफआईआर दर्ज करवाई गई है.
झारखंड के राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (RIMS) में एमबीबीएस में एडमिशन के नाम पर एक छात्र ऋषिकेश से तीन लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है. नागपुर के रहने वाले ऋषिकेश विकास काथड़े को एक व्यक्ति ने फर्जी तौर पर रिम्स में एमबीबीएस की सीट का वादा करके ठगा है. मामले को लेकर रांची के बरियातू थाने में एफआईआर दर्ज करवायी गयी है.
ऋषिकेश की ओर से थाने में दिए गए आवेदन में कहा गया है कि अक्तूबर में रोहित रंजन नामक व्यक्ति ने उन्हें फोन किया और कहा था कि रिम्स में एमबीबीएस की एक सीट कैंसिल हो गई है और उससे एडमिशन हो रहा है. अगर उसे एडमिशन करवाना है तो उससे संपर्क करे. इसके बाद वह 30 अक्टूबर को रांची के रिम्स पहुंचे जहां रोहित ने रिम्स के कुछ कर्मियों ने उनकी भेंट करायी. एडमिशन के एवज में रोहित ने उनसे तीन लाख रुपए की डिमांड की. इस दौरान उन्होंने कहा कि राशि देने के बाद ही एडमिशन हो पाएगा. इसके बाद ऋषिकेश पैसे देने के लिए तैयार हो गया.
आरोपी रोहित ने खुद का परिचय दिल्ली के डीएमआर ऑफिस में काम करने वाले कर्मी के रूप में कराया था. ऋषिकेश का कहना है कि आरोपी ने उससे रिम्स परिसर में एक लाख रुपए एडवांस के रूप में लिए. इसके बाद 10 नंबर पर उसने एक लाख रुपए उसके अकाउंट में जमा करवाए. पैसे लेने के बाद 15 नवंबर को उसके घर पर ज्वाइनिंग लेटर पहुंच गया. लेकिन वह फर्जी निकला. इसके बाद उसने इस पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है और आरोपी को पकड़ने के लिए कदम उठाए हैं. रिम्स ने भी इस मामले की जांच का आश्वासन दिया है. इसके अलावा रिम्स ने छात्रों को सतर्क रहने की भी सलाह दी है.