रांची: राजधानी रांची में ट्रैफिक चालान जमा करने के नाम पर आम लोगों से ठगी की जा रही है. मामला सामने आने के बाद ट्रैफिक पुलिस के द्वारा आम लोगों को सावधान किया गया है.
ट्रैफिक चालान के नाम पर राजधानी में ठगी का धंधा, पुलिस ने किया सावधान, जाने कौन से नम्बर और लिंक से हो रही वसूली - रांची न्यूज
रांची में ट्रैफिक चालान जमा करने के नाम पर ठगी हो रही है. पुलिस ने इसे लेकर लोगों को सावधान किया है और अपील की है कि चालान परिवहन विभाग के आधिकारिक वेबसाइट Https://echallan.jhpolice.gov.in और https://echallan.parivahan.gov.in पर ही जमा करें.
फेक नबंर और वेबसाइट को लेकर किया गया सावधान: यातायात पुलिस की तरफ से जारी किए गए पत्र में यह बताया गया है कि ऐसी सूचनाएं मिल रही है कि यातायात नियम उल्लंघन के विरूद्ध जो चालान काटा जा रहा है उसे जमा करने के नाम पर कुछ लोगों के द्वारा फेक मोबाइल नम्बर और वेबसाइट जारी किए गए हैं. जो नंबर जारी किए गए हैं, उसमें जालसाज पैसे जमा करने को कह रहे हैं. उन नम्बरो में 7430913202, 8881903768, 9918282497, 834396726 और 8343951816 शामिल हैं. ये नम्बर यातयात पुलिस के द्वारा जारी नहीं किये गए हैं. अगर इस तरह के नंबर से कॉल आते हैं तो तुरंत इसकी सूचना डायल हंड्रेड को दें.
मोबाइल पर भेजे जा रहे हैं फर्जी लिंक:जालसाजों के द्वारा ठगी के लिए लोगों के मोबाइल पर फर्जी लिंक भी भेजे जा रहे हैं. https://to.io/I/s3cfo90a1 जैसा लिंक मोबाइल पर भेजा जा रहा है. यातायात पुलिस के द्वारा लोगों को अगाह किया गया है कि वह इस तरह के लिंक पर क्लिक ना करें, नहीं तो ठगी के शिकार हो सकते हैं.
आधिकारिक वेबसाइट दी गई जारी:यातायात पुलिस के द्वारा चालान जमा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट भी जारी की गई है. पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि वे लोग अपने चालान परिवहन विभाग के आधिकारिक वेबसाइट Https://echallan.jhpolice.gov.in और https://echallan.parivahan.gov.in पर ही जमा करें.
हेल्पलाइन नंबर भी जारी:यातायात पुलिस के द्वारा किसी भी तरह की समस्या के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं. हेल्पलाइन नंबर 8987790772 और 8987790782 पर फोन करो आप लोग अपने चालान के संबंध में जानकारी ले सकते हैं.