झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड: सोमवार को पाए गए कुल 42 नए मामले, संक्रमित मरीजों की संख्या पहुंची 2,140 - corona patinet found in ranchi

झारखंड में सोमवार को 42 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इनमें देवघर में 11, सिमडेगा-गिरिडीह में सात-सात और हजारीबाग में 3 कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है.

42 new cases of Corona
कोरोना के 42 नए मामले

By

Published : Jun 23, 2020, 12:18 AM IST

Updated : Jun 23, 2020, 3:07 AM IST

रांची: राज्य में कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. इसी कड़ी में सोमवार को भी रांची में कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को पूरे राज्य से 42 नए कोरोना मरीज पाए गए. कोरोना के 42 नए मरीज मिलने के बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या 2,140 हो चुकी है.

इसे भी पढे़ं:-बोकारो के युवक के इलाज में रिम्स में बरती जा रही लापरवाही, सीएम ने स्वास्थ्य मंत्री को जांच के दिए आदेश

स्वास्थ विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को चतरा जिले में दो मरीज, देवघर जिले में ग्यारह मरीज, धनबाद में एक, पूर्वी सिंहभूम में छह, गिरिडीह में सात, हजारीबाग में तीन, लोहरदगा और पलामू में एक-एक मरीज, रांची में तीन मरीज, सिमडेगा में सात मरीज पाए गए हैं.

  • कुल मौत : 12
  • कुल मामले : 2,140

जिलों में संक्रमित मरीजों की संख्या

  • बोकारो- 36
  • चतरा- 43
  • देवघर-32
  • धनबाद- 120
  • पूर्वी सिंहभूम- 331
  • गढ़वा- 97
  • गिरिडीह- 70
  • गोड्डा- 08
  • गुमला- 101
  • हजारीबाग- 170
  • जामताड़ा- 28
  • कोडरमा- 159
  • खूंटी- 23
  • लातेहार- 54
  • लोहरदगा- 50
  • पाकुड़- 30
  • पलामू- 46
  • रामगढ़- 117
  • रांची- 200
  • साहिबगंज- 4
  • सरायकेला-36
  • सिमडेगा- 324
  • पश्चिमी सिंहभूम- 57
  • दुमका- 4
Last Updated : Jun 23, 2020, 3:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details