रांची:अब तक हुए तीन चरणों के मतदान की अपेक्षा अंतिम चरण में सबसे ज्यादा पदों के लिए मतदान होना है. राज्य निर्वाचन आयोग ने अंतिम चरण के मतदान के लिए कुल 15875 मतदान केंद्र बनाए हैं, जिसमें 4744 अतिसंवेदनशील और 6785 संवेदनशील बूथ शामिल हैं.
पंचायत चुनाव का चौथा चरण: 15875 बूथ बनाए गए, 4744 अतिसंवेदनशील
पंचायत चुनाव के चौथे चरण में 27 मई को मतदान होना है. इसके लिए 15875 मतदान केंद्र बनाए हैं, जिसमें 4744 अतिसंवेदनशील और 6785 संवेदनशील बूथ शामिल हैं. वहीं 6950 प्रत्याशी पहले ही निर्विरोध जीत गए हैं. जबकि सैकड़ों पदों पर एक भी प्रत्याशी ने पर्चा दाखिल नहीं किया है.
ये भी पढ़ें-झारखंड के पूर्व मंत्री सरयू राय की बहू हार गईं मुखिया का चुनाव, मिला तीसरा स्थान
पंचायत चुनाव के चौथे और अंतिम चरण के लिए 27 मई को मतदान होगा. चौथे चरण में सरायकेला खरसांवा को छोड़कर राज्य के शेष सभी 23 जिलों में वोटिंग होगी.अंतिम चरण में सबसे ज्यादा पदों के लिए मतदान होना है. राज्य निर्वाचन आयोग ने अंतिम चरण के मतदान के लिए कुल 15875 मतदान केंद्र बनाए हैं, जिसमें 4744 अतिसंवेदनशील और 6785 संवेदनशील बूथ शामिल हैं. आपको बता दें कि इस चरण में बीते तीन चरणों की अपेक्षा संवेदनशील बूथों की संख्या भी ज्यादा है.
6950 प्रत्याशी निर्विरोध जीतेः27 मई को 11321 पदों के लिए मतदान होगा, जिसके लिए 35504 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. इनके किस्मत का फैसला 58 लाख 16 हजार 987 मतदाता करेंगे. इसके अलावा इस चरण में ग्राम पंचायत सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य के कुल 6950 अभ्यर्थी निर्विरोध चुनाव जीत चुके हैं, वहीं 573 पद नामांकन नहीं होने की वजह से खाली रह गए हैं.
इधर शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने में राज्य निर्वाचन आयोग जुटा हुआ है. निर्वाचन आयोग द्वारा अब तक निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने वाले बरकट्ठा, पोड़ैयाहाट के कई निर्वाचनकर्मियों पर कार्रवाई की जा चुकी है.