झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री शैक्षणिक भ्रमण योजना का चौथा चरण,  995 छात्र बेंगलुरू-मैसूर के लिए रवाना - सीपीआरओ नीरज कुमार

मुख्यमंत्री शैक्षणिक भ्रमण योजना के तहत 995 विद्यार्थियों को बेंगलुरू के लिए रवाना किया गया. शुक्रवार को एक स्पेशल ट्रेन से सभी विद्यार्थियों को रवाना किया. इस ट्रेन में कुल 18 कोच हैं. ये ट्रेन बेंगलुरू होते हुए मैसूर जाएगी. यह ट्रेन 20 सितंबर को वापस रांची लौटेगी.

995 विद्यार्थी बेंगलुरू-मैसूर के लिए रवाना

By

Published : Sep 13, 2019, 9:04 PM IST

रांची:मुख्यमंत्री शैक्षणिक भ्रमण योजना के अंतर्गत चौथे चरण में राज्य के 24 जिलों के लगभग 995 विद्यार्थी और शिक्षक बेंगलुरू के लिए रवाना हुए. इस योजना के तहत पहले भी विद्यार्थियों को हैदराबाद के रामोजी फिल्म सिटी के अलावा देश के कई ऐतिहासिक जगहों का भ्रमण कराया गया था.

देखें पूरी खबर

मुख्यमंत्री शैक्षणिक भ्रमण योजना के तहत शुक्रवार को एक स्पेशल ट्रेन से 24 जिलों के लगभग 995 विद्यार्थियों को बेंगलुरू के लिए रवाना किया. इस ट्रेन में कुल 18 कोच हैं. ये ट्रेन बेंगलुरू होते हुए मैसूर जाएगी. इस योजना के अंतर्गत विद्यार्थियों को बेंगलुरू में लालबाग, बोटैनिकल गार्डन, बन्नेरघट्टा बायोलॉजिकल पार्क जैसे ऐतिहासिक जगहों का भ्रमण करवाया जाएगा. इसके बाद मैसूर के ऐतिहासिक स्थलों जैसे मैसूर प्लेस बजैनगार्डन, वृंदावन गार्डन का भ्रमण भी करवाया जाएगा. यह ट्रेन 20 सितंबर को रांची लौटेगी. ट्रेन में विद्यार्थियों के लिए खानपान, सुरक्षा गार्ड और कोच अटेंडेंट के साथ-साथ मेडिकल टीम की भी सुविधा उपलब्ध कराई गई है.

इसे भी पढ़ें:-हजारीबाग मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई शुरू, छात्रों में दिखा उत्साह

ट्रेन को हटिया रेलवे स्टेशन से सीपीआरओ नीरज कुमार, आईआरसीटीसी के युवराज और जिला शिक्षा परियोजना परिषद के निदेशक उमाशंकर सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details