रांचीःराजधानी के मोरहाबादी मैदान में आयोजित की जा रही दो दिवसीय आठवीं राष्ट्रीय और चौथी अंतरराष्ट्रीय रेस वाकिंग चैंपियनशिप रविवार को संपन्न हो गई. समापन कार्यक्रम में राज्य सरकार के मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया.
चौथी अंतरराष्ट्रीय और 8वीं राष्ट्रीय रेस वाकिंग चैंपियनशिप संपन्न, मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने विजेताओं को किया सम्मानित - चौथी अंतरराष्ट्रीय और आठवीं राष्ट्रीय रेस वाकिंग चैंपियनशिप
रांची में आयोजित दो दिवसीय आठवीं राष्ट्रीय और चौथी अंतरराष्ट्रीय रेस वाकिंग चैंपियनशिप संपन्न हो गई. इस दौरान मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया.
इन्होंने नेशनल के लिए किया क्वालिफाई
दो दिवसीय आयोजन के दौरान 3 खिलाड़ी ओलंपिक और वर्ष 2022 में आयोजित होने वाले वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई हुए हैं. दूसरे दिन मोरहाबादी मैदान में चल रही राष्ट्रीय रेस वाकिंग चैंपियनशिप में मनीष रावत ने 35 किलोमीटर वर्ग का स्वर्ण पदक अपने नाम किया. मनीष ने 2 घंटा 49 मिनट 14 सेकेंड के साथ स्वर्ण पदक जीता. हालांकि ओलंपिक पात्रता के लिए वह क्वालिफाई नहीं हो सके. इसी स्पर्धा में गणपति कृष्णा ने 3 घंटा 5 मिनट 9 सेकेंड के समय के साथ रजत और विकास में 3 घंटा 8 मिनट 45 सेकंड के समय के साथ कांस्य पदक पर कब्जा किया.
वहीं 50 किलोमीटर रेस वाक में गुरप्रीत सिंह ने 4 घंटा 49 मिनट 43 सेकेंड के साथ स्वर्ण पदक जीता. रामबाबू ने रजत और सागर जोशी ने कांस्य पदक इस टूर्नामेंट में जीता है. जूनियर 10 किलोमीटर वर्ग में विश्वजीत सिंह ने 42 मिनट 15 सेकेंड के समय के साथ स्वर्ण पदक जीता है. रंजीत बिष्ट ने रजत और गुलशन ने कांस्य पदक पर कब्जा जमाया है. विजेता खिलाड़ियों को झारखंड सरकार के मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने सम्मानित किया और उन्हें मेडल के साथ-साथ प्रमाण पत्र भी दिया.
विश्व कप चैंपियनशिप के लिए इन्होंने किया क्वालिफाई
चौथी अंतरराष्ट्रीय वॉक प्रतियोगिता के दौरान 20 किलोमीटर में प्रियंका गोस्वामी, राहुल और संदीप कुमार ने टोक्यो ओलंपिक के साथ-साथ विश्व कप 2020 के लिए क्वालिफाई किया. हालांकि 35 किलोमीटर वॉक में महिलाओं की स्पर्धा प्रतिभागियों की कमी के कारण कैंसिल कर दी गई थी.
खेल विभाग से सहयोग की मांग
मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि आयोजन बेहतर रहा. झारखंड के खिलाड़ियों के लिए यह एक सुनहरा अवसर था. वहीं झारखंड की धरती से ओलंपिक के लिए क्वालिफाई कर जाना एक सुखद अनुभूति है. वहीं दूसरी ओर झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष मधुकांत पाठक ने कहा कि झारखंड सरकार का खेल विभाग सहयोग करे तो एसोसिएशन और बेहतर काम करे.