रांचीः झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र चल रहा है. आज सत्र का चौथा दिन है. अब तक सदन का माहौल काफी गर्म रहा है. सदन के बाहर और अंदर विपक्ष लगातार विभिन्न मुद्दों को लेकर हंगामा करता रहा है. हंगामे के बीच ही वित्तीय वर्ष 2023-24 का पहला अनुपूरक बजट पास हो गया है.
Jharkhand Assembly Monsoon Session: मानसून सत्र का चौथा दिन आज, परीक्षाओं में कदाचार रोकने सहित अन्य बिल पर होगी चर्चा - रांची न्यूज
झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र का आज चौथा दिन है. आज सदन में परीक्षाओं में कदाचार रोकने सहित अन्य विधेयकों पर चर्चा होगी.
विधानसभा के मानसून सत्र के चौथे दिन आज भी सदन में हंगामे के पूरे आसार हैं. विपक्ष लगातार राज्य की विधि-व्यवस्था, सुखाड़ और नियोजन सहित अन्य मुद्दों को लेकर सदन के अंदर और बाहर हंगामा कर रहा है. विपक्ष लगातार इन मुद्दों पर सरकार से सदन में चर्चा कराने की मांग कर रहा है. वहीं आज सदन में प्रतियोगी परीक्षा में कदाचार रोकने सहित अन्य विधेयकों पर चर्चा होगी. इसके अलावे प्रश्नकाल के जरिए विपक्ष सरकार पर नियोजन नीति सहित विभिन्न मुद्दों पर निशाना साधते हुए नजर आएगा.
इससे पहले मंगलवार को सदन में ध्वनिमत से इस वित्तीय वर्ष का पहला अनुपूरक बजट पास हो गया. बजट ध्वनि मत से पास हुआ. इसके साथ ही ध्वनि मत से ही झारखंड विनियोग(संख्या) विधेयक 2022-23 भी सदन में पास हो गया. इससे पहले अनुपूरक बजट पर चर्चा हुई. अनुपूरक बजट पर चर्चा के दौरान मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार बजट की राशि तेजी से खर्च कर रही है. उन्होंने कहा कि संगठित बिहार में भी बजट की 50 से 54 फीसदी राशि ही खर्च हो पाती थी. लेकिन हमारी सरकार ने कामकाज के तरीके को बदला है. मंगलवार को बीजेपी विधायक सदन में लगातार हंगामा करते रहे. वेल में आकर उन्होंने हेमंत सोरेन सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप भी लगया.