झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची: कस्टडी से फरार नक्सली मामले में तुपुदाना प्रभारी सहित चार निलंबित, SSP ने की कार्रवाई

रांची में गिरफ्तार नक्सली राजू गोप पुलिस कस्टडी से फरार होने के मामले में एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने कार्रवाई की है. एसएसपी ने इस मामले में तुपुदाना प्रभारी सहित चार लोगों को निलंबित किया है.

Four suspended including in-charge Tupudana in absconding Naxalite case
फरार नक्सली मामले में तुपुदाना प्रभारी सहित चार निलंबित

By

Published : Jul 23, 2020, 10:05 PM IST

Updated : Jul 23, 2020, 10:35 PM IST

रांची: राजधानी के तुपुदाना में पोस्टरबाजी और हवाई फायरिंग मामले में गिरफ्तार नक्सली राजू गोप के पुलिस कस्टडी से भागने के मामले में एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने कार्रवाई की है. एसएसपी ने कार्रवाई करते हुए तुपुदाना ओपी प्रभारी मो. तारिक अनवर, एएसआई सत्येन्द्र कुमार सिंह और दो सिपाही को निलंबित कर दिया है. हालांकि अबतक फरार राजू गोप का कोई सुराग नहीं मिला है. बता दें कि 15 जुलाई को राजू गोप को रांची-खूंटी मार्ग के टोरियन वर्ल्ड स्कूल के पास देर रात ताबड़तोड़-फायरिंग और पोस्टरबाजी मामले में गिरफ्तार किया गया था.

फरार नक्सली मामले में तुपुदाना प्रभारी सहित चार निलंबित

ये भी पढ़ें: जमशेदपुर: 3 लाख में हुआ था अधिवक्ता प्रकाश कुमार की हत्या का सौदा, 2 आरोपी गिरफ्तार

लेवी की मांग को लेकर पोस्टरबाजी की गई थी. शनिवार की देर रात कुख्यात अपराधी राजू गोप सिठियो टीओपी से फरार हो गया. उसे बिना हाजत वाले सीठियो टीओपी में रखकर पुलिसकर्मी सोते रहे. इस बीच अपराधी कमरानुमा हॉल का छिटकनी खोलकर फरार हो गया. वहां तैनात तीन जवानों में एक जवान सुबह करीब तीन बजे जगा, तो देखा दरवाजा खुला हुआ था और राजू गोप भाग चुका था. इसके बाद इसकी सूचना केस के अनुसंधानकर्ता सत्येंद्र सिंह, तुपुदाना ओपी प्रभारी तारीक अनवर, धुर्वा प्रभारी राजीव कुमार सहित अन्य को दी गई. सूचना मिलने के बाद महकमे में हड़कंप मच गया. पुलिस की अलग-अलग टीम अपराधी की तलाश में जुटी हैं.

गिरफ्तारी का ग्रामीण कई बार किया हंगामा, डीजीपी से शिकायत
राजू गोप की पत्नी मीना देवी ने तुपुदाना टीओपी के बड़ा बाबू पर एक लाख रुपये की मांग करने का आरोप लगाया है. मीना देवी ने डीजीपी एमवी राव से लिखित शिकायत की है. जिसमें बताया गया है कि पांच साल जेल की सजा काटने के बाद राजू गोप 19 जून को रिहा होकर आया. टीओपी तुपुदाना के बड़ा बाबू एक लाख रुपये की मांग करते हैं. कहते हैं कि पिछली बार की तरह फिर फंसा कर जीवन भर जेल में ही रखेंगे. डीजीपी के अलावा मुख्यमंत्री और ग्रामीण एसपी से भी लिखित शिकायत की गई है. वही, राजू गोप की गिरफ्तारी के बाद ग्रामीणों ने कई बार थाने के पास हंगामा किया गया.

धुर्वा थाने के सीठियो टीओपी से फरार कुख्यात अपराधी राजू गोप के परिजन ने पुलिस पर एनकाउंटर का आरोप लगाकर हंगामा किया गया. परिजनों ने मंगलवार को तुपुदाना थाने का घेराव कर खूब हंगामा किया. राजू गोप के परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने राजू का एनकाउंटर कर दिया है. महिला समिति और ग्रामीणों ने सैकड़ों की संख्या में तुपुदाना ओपी का घेराव किया. थाने का गेट बंद कर पुलिस ने सभी को वापस भेजने की कोशिश की, हालांकि पुलिस नाकाम रही. ग्रामीण भारी बारिश के बावजूद थाने में जमे रहे और करीब ढाई घंटे तक हंगामा किया. हंगामा बढ़ता देख तुपुदाना थाना प्रभारी तारिक अनवर ने 2 दिनों के भीतर राजू गोप को ढूंढ कर कोर्ट में प्रस्तुत किया जाएगा. आश्वासन के बाद ग्रामीण शांत हुए.

Last Updated : Jul 23, 2020, 10:35 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details