रांचीः जिला पुलिस ने नशे के कारोबारी पर बड़ी कार्रवाई की है. दरअसल पुलिस ने 1 क्विंटल 630 किलो अफिम का डोडा लदी ट्रक के साथ तीन तस्कर को गिरफ्तार किया है. तस्कर पुलिस को चकमा देकर भागने का प्रयास कर रहे थे. जब्त डोडा की किमत 30 लाख बताई जा रही है.
इसे भी पढ़ें-बस स्टैंड में लावारिस पड़े 5 बैग से डोडा बरामद, पुलिस कर रही अनुसंधान
रांची-टाटा मार्ग दशम फॉल थाना क्षेत्र में पुलिस ने वाहन चेकिंग के अभियान के तहत एक यूपी नंबर के ट्रक को रुकने का इशारा किया, लेकिन ट्रक चालक पुलिस को देख भागने लगा. पुलिस ने दामी मोड़ के पास रुकवा कर ट्रक चालक और अन्य लोगों से पूछताछ की. इस दौरान ट्रक चालक ने ट्रक में धान लदा होने की बात कही. पुलिस ने शक के आधार पर ट्रक की तलाशी ली. इस दौरान बोरे में अफिम का डोडा लदा हुआ था.
ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि जब्त डोडा की लागत लगभग 30 लाख रुपये है. गिरफ्तार तस्करों में उत्तर प्रदेश के मो तस्लीम खान और फजील खां शामिल है. वहीं अन्य दो बिरसा मुंडा और सनिका मुंडा खूंटी मारंगहादा थाना क्षेत्र के रहने वाले है. पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.