झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

4 दुकानों को SDO ने 10 दिनों के लिए किया सील, बिना मास्क के घूमने वालों से वसूला गया जुर्माना - रामगढ़ में कोरोना के मामले

रामगढ़ में लॉकडाउन के नियमों का पालन नहीं करने वाले चार दुकानों को एसडीओ ने 10 दिनों के लिए सील कर दिया है. इसके साथ ही रामगढ़ एसडीओ और पतरातू एसडीपीओ समेत भुरकुंडा थाना प्रभारी द्वारा भुरकुंडा बाजार में पूरे क्षेत्र का निरीक्षण किया गया, जहां लॉकडाउन के नियमों की अनदेखी कर रहे लोगों पर कार्रवाई की गई है.

Four shops sealed by SDO for 10 days
4 दुकानों को SDO ने किया सील

By

Published : Jul 16, 2020, 8:20 PM IST

रामगढ़ः अनलॉक-2 के दौरान कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों का अनुपालन नहीं करने वाले लोगों पर कार्रवाई की जाएगी. रामगढ़ जिले में तेजी से की जा रही कार्रवाई में सोशल डिस्टेंसिंग और बिना मास्क के सामान देने के आरोप में भुरकुंडा थाना क्षेत्र के चार दुकानों को एसडीओ के निर्देश पर 10 दिनों के लिए सील किया गया. इस दौरान कई लोगों से जुर्माना भी वसूला गया.

देखें पूरी खबर

बता दें कि रामगढ़ में इन दिनों कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, जिसको लेकर जिला प्रशासन फिर से रेस हो गया है और लॉकडाउन के नियमों का अनुपालन कराने के लिए पुलिस प्रशासन सड़कों पर उतर कर लोगों से राज्य सरकार और जिला प्रशासन द्वारा जारी किए गए निर्देशों का अनुपालन कराने का प्रयास कर रहा है.

ये भी पढे़ं-8 दिनों तक सेल्फ आइसोलेशन में रहने के बाद सीएम पहुंचे प्रोजेक्ट बिल्डिंग, लेंगे कोविड-19 से जुड़ी फीडबैक


इसी कड़ी में बुधवार को रामगढ़ एसडीओ पतरातू एसडीपीओ भुरकुंडा थाना प्रभारी द्वारा भुरकुंडा बाजार में पूरे क्षेत्र का निरीक्षण किया गया, जहां लॉकडाउन के नियमों की अनदेखी कर रहे लोगों पर कार्रवाई की गई है. बिना मास्क के बाजार में घूमने वाले लोगों से जुर्माना वसूला गया है. वहीं सोशल डिस्टेंसिंग और बिना मास्क के सामान देने वाले 4 दुकानदारों के दुकानों को सील किया गया है इन दुकानों को 10 दिनों के लिए सील कर दिया गया है.


एसडीओ कीर्ति श्री जी ने बताया कि लोगों से बार-बार अपील की जा रही है कि बिना मास के घरों से बाहर नहीं निकले और सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करें, लेकिन लोग अपनी मनमानी कर रहे हैं. जिसके लिए यह कार्रवाई की जा रही है, ताकि लोग सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का प्रयोग कर सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details