झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

फाइनेंस कर्मीयों को लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश, हथियार समेत 4 लूटेरे गिरफ्तार

रांची में हो रहे लूटपाट की बढ़ती घटना पुलिस प्रशासन के लिए चुनौती बन गया है. जिले और आसपास के इलाकों में हो रहे लगातार लूटपाट की घटनाओं से जिला प्रशासन की नींद उड़ाने वाले एक गिरोह का पुलिस ने उद्भेदन किया है. जिसके तहत पुलिस ने गिरोह के 4 सदस्यों को लूट के बाइक और हथियार के साथ गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार अपराधी

By

Published : Aug 26, 2019, 11:28 PM IST

रांची: जिले और आसपास के क्षेत्रों में लगातार हो रही चोरी और लूटपाट की घटनाओं से प्रशासन का नींद उड़ाने वाले एक गिरोह का पुलिस ने उद्भेदन किया है. गिरोह के सरगना सहित 4 अपराधियों को पुलिस ने विशेष अभियान के तहत गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने लूट के बाइक, हथियार और नगद समेत कई समान जब्त किए हैं.

देखें पूरी खबर

गिरफ्तार चारों अपराधी रांची जिले के मांडर और चान्हो गांव के रहने वाले हैं. जिनमें विनोद महली, कुलदीप उरांव, विनोद मुंडा और कारो पाहन शामिल हैं. इन अपराधियों का पुराना आपराधिक इतिहास भी रहा है. पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद इन अपराधियों ने लूट और डकैती के कई मामलों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. इस गिरोह के द्वारा रांची जिले के अलग-अलग जगहों पर घटना को अंजाम दिया जाता था.

ये भी पढ़ें:- राजमहल सांसद के डेंगू की चपेट में आते ही स्वास्थय विभाग की खुली नींद, सिविल सर्जन ने दिए ये सुझाव

रांची एसएसपी अनीश गुप्ता ने बताया कि इन दिनों राजधानी और आसपास के इलाकों में हो रही लूटपाट की बढ़ती घटनाओं को लेकर रांची पुलिस द्वारा विशेष टीम का गठन किया गया था. जिसके तहत पुलिस ने लाखों रुपये की लूटकांड मामले में संलिप्त रहे एक गिरोह का उद्भेदन किया है.

सोमवार को एसएसपी ऑफिस में एक प्रेस वार्ता का आयोजन कर एसएसपी अनीश गुप्ता ने बताया कि पकड़े गए अपराधियों ने पिछले कुछ महीनों में कई लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था. गिपफ्तार अपराधियों ने जेल में रहते हुए गिरोह बनाया था और जेल से निकलने के बाद लूट की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे.

बीते कुछ महीनों में इन अपराधियों द्वारा किए गए लूटकांड

  • 23 अगस्त को चान्हो थाना क्षेत्र के अंबाटांड़ के पास स्थित भारत फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से 1 लाख 50 हजार रुपए की लूट
  • 2 अगस्त को मांडर थाना क्षेत्र के करगी रोड में गैस कर्मी से 58 हजार रुपये की लूट
  • 9 जुलाई को अनगड़ा थाना क्षेत्र के जोन्हा बाजार में राशन व्यवसायी से 40 हजार रुपये की लूट
  • 10 जुलाई को अनगड़ा थाना क्षेत्र में धान और लाह व्यापारी से 11 हजार रुपये की लूट
  • 4 अप्रैल को मांडर थाना क्षेत्र में भारत फाइनेंस कर्मी से 1 लाख 50 हजार रुपये की लूट
  • 22 जून को चान्हो थाना क्षेत्र के एक व्यवसायी से 1 लाख रुपये समेत टैब, मोबाईल की लूट

ABOUT THE AUTHOR

...view details