रांची: बुंडू के एन एच 33 रांची टाटा मार्ग पर एदेलहातू के पास एक ट्रेलर ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें बाइक पर सवार एक डेढ़ साल के बच्चा समेत 3 लोग घायल हो गए.
बाइक पर पति, पत्नि और उनका बच्चा सहित सहिया बैठी हुई थी. सहिया महिला और उसके पति को लेकर बुंडू अनुमंडलीय अस्पताल ऑपेरशन कराने के लिए लेकर जा रही थी, तभी यह हादसा हो गया.