रांचीः राजधानी में गुरुवार के दिन एक पुलिसकर्मी समेत चार लोगों के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. रांची के ओरमांझी, लालपुर, सदर इलाके से आत्महत्या की खबरें सामने आई हैं. राजधानी में पुलिसकर्मी मार्टिन हेंब्रम ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वह 2011 बैच के सिपाही थे, मूल रूप से खूंटी जिले के तोरपा थाना क्षेत्र के कसमार गांव का रहने वाले थे.
इसे भी पढ़ें-नाबालिग छात्र ने की आत्महत्या, पुलिस ने मोबाइल किया जब्त
ड्यूटी से लौटने के बाद की आत्महत्या
मार्टिन रांची के सदर थाना क्षेत्र के चूना भट्ठा में किराये के मकान में रहते थे. मार्टिन हेंब्रम की प्रतिनियुक्ति महाधिवक्ता झारखंड की सुरक्षा में थी, लेकिन वह कुछ महीने से अपनी ड्यूटी से फरार चल था. फरार रहने की वजह से महाधिवक्ता कार्यालय से उसकी शिकायत की गई थी. शिकायत पर उसके वेतन पर भी रोक लगा दी गई थी. इस बीच पुलिसकर्मी मार्टिन 15 मार्च से अपने घर से अचानक गायब हो गया था. इसे लेकर सदर थाने में मार्टिन की पत्नी की ओर से गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. गुमशुदगी की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर उसे लापुंग इलाके से आठ दिन बाद 21 मार्च को बरामद किया था.
गुरुवार को पुलिसकर्मी की पत्नी घर से बाहर गई थी. इस दौरान पति मार्टिन घर में अकेला था. उसके वापस लौटने पर पत्नी ने पति को फंदे से झुलता पाया. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामले में पत्नी के बयान पर यूडी केस दर्ज किया गया है. इस पर पुलिस का कहना है कि पारिवारिक कारणों से उसने आत्महत्या की है. घटना के बाद पुलिस एसोसिएशन के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली.