झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड विधानसभा के चार अधिकारियों की कोरोना से मौत, सचिवालय में दी गई श्रद्धांजलि

झारखंड विधानसभा के अधिकारियों और कर्मियों के असामयिक निधन पर विधानसभा परिसर में शोकसभा का आयोजन किया गया. विधानसभा अध्यक्ष रबींद्रनाथ महतो ने दिवंगत सभी विधानसभाकर्मियों को श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया.

Condolence meeting organized
झारखंड सचिवालयकर्मियों के निधन पर शोकसभा

By

Published : May 28, 2021, 7:44 AM IST

रांचीः झारखंड विधानसभा ने एक महीने में चार अधिकारियों और कर्मियों को खोया है. सभी की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई है. इन कर्मियों के असामयिक निधन से मर्माहत विधानसभा सचिवालयकर्मियों ने शोकसभा आयोजित कर श्रद्धासुमन अर्पित की.

यह भी पढ़ेंःझारखंड में धीमी पड़ी कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में मिले 977 नए केस, 19 लोगों की गई जान

झारखंड विधानसभा के कर्मी अपने सहकर्मियों के असामयिक निधन से दुखी हैं. गुरुवार को उनकी याद में विधानसभा सचिवालय की ओर से शोकसभा आयोजित की गई. विधानसभा अध्यक्ष रबींद्रनाथ महतो ने दिवंगत सभी विधानसभाकर्मियों को श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया. शोकसभा के दौरान दिवंगत लोगों की आत्मा की शांति के लिए विधानसभाकर्मियों ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी.

सचिवालय में निजी सहायक के रूप में कार्यरत दीपक कुमार शुक्ला की 21 अप्रैल, सचिवालय में अवर सचिव के रूप मनोहर लकड़ा की 26 अप्रैल, प्रशाखा पदाधिकारी के रूप में कार्यरत राजेश कुमार पांडेय की 30 अप्रैल और मार्शल मनोज कुमार का 14 मई को निधन हो गया.

इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष रबींद्रनाथ महतो के साथ-साथ विधानसभा सचिव महेंद्र प्रसाद, अपर सचिव विनय कुमार सिंह, संयुक्त सचिव मधुकर भारद्वाज, विशेष कार्य पदाधिकारी अतुल कुमार, उपसचिव सरोज कुमार, अवर सचिव राव दीपेंद्र सहित दर्जनों अधिकारी और कर्मी उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details