झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में बनाए गए चार नए कोविड केयर सेंटर, उपायुक्त ने की घरों में रहने की अपील - रांची में चार नए कोविड केयर सेंटर

रांची में चार नए कोविड केयर सेंटर तैयार किए गए हैं. एचईसी पारस हॉस्पिटल, सर्ड, रिसालदार अर्बन सीएचसी और टाना भगत अतिथिशाला को कोविड केयर सेंटर बनाया गया है. उपायुक्त ने कहा कि कोरोना वायरस से लड़ने के लिए हम तैयार हैं, लेकिन सभी से अपील है कि सभी नियमों का पालने करें.

ranchi news
चार नए कोविड केयर सेंटर

By

Published : Jul 19, 2020, 3:03 AM IST

रांची:कोविड-19 के संभाव्य प्रसार को देखते हुए जिला प्रशासन ने आमजनों की देखभाल के लिए तैयारियां तेज कर दी है. अभी तक जिलाभर में सामने आए मामलों के मद्देनजर जिला प्रशासन की तरफ से असिम्प्टोमैटिक संक्रमित मरीजों के लिए उपायुक्त रांची के निर्देश के बाद शनिवार को चार नए भवनों को कोविड केयर सेंटर के रूप में तैयार कर लिया गया है, जिससे आने वाले दिनों में मरीजों की संख्यां में इजाफा होने की स्थिति से आसानी से निपटा जा सके. इसके साथ ही किसी को भी बेड के आभाव में इधर-उधर न भटकना पड़े.


इन भवनों को बनाया गया कोविड केयर सेंटर
जिन भवनों को कोविड केयर सेंटर के रूप में विकसित किया गया है उनमें सर्ड, पारस एचईसी, टाना भगत अथितिशाला और रिसालदार अर्बन सीएचसी को कोविड केयर सेंटर में बदला गया है, जिसके तहत सर्ड में 93, पारस एचईसी में 50, रिसालदार अर्बन सीएचसी में 90 और टाना भगत अतिथिशाला में 80 लोगों की जगह होगी. वहीं, एचईसी पारस हॉस्पिटल में आपात स्थितियों से निपटने से के लिए आईसीयू बेड की भी सुविधा उपलब्ध है, जहां जरूरत पड़ने पर संक्रमित मरीज को बेहतर इलाज के लिए किसी और अस्पताल में ले जाने की आवश्यकता नहीं होगी.

इसे भी पढ़ें-घरों में कैद हैं बीजेपी नेता, उन्हें सरकार पर सवाल उठाने का हक नहीं: कांग्रेस

कोरोना से लड़ने के लिए तैयार
उपायुक्त छवि रंजन ने कहा है कि रांची में कोविड 19 से संक्रमित ज्यादातर मरीज असिम्प्टोमैटिक श्रेणी में आते हैं. इसको ध्यान में रखते हुए रांची में चार नए कोविड केयर सेंटर तैयार कर लिए गए हैं, जहां कोविड 19 से संक्रमित मरीजों की चिकित्सकों की उपस्थिति में देख-रेख की जा सकेगी.

उपायुक्त ने की अपील
इसी के साथ ही उपायुक्त छवि रंजन ने कहा कि हम कितने तैयार हैं. इससे भी ज्यादा जरूरी बात ये है कि हम खुद को कितना ज्यादा बचा कर रखते हैं. इसीलिए लोगों से अपील है कि घरों से कम से कम निकले. संभव हो तो बाहर न निकलें और हाथों को लगातार साफ करते रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details