रांची: राजधानी में लगे जगन्नाथपुर मेला में नुमाइश किए जा रहे चार बच्चों के शव का शनिवार को पोस्टमार्टम किया गया. रांची के रिम्स में इंटरनल मेडिकल बोर्ड की ओर से किए गए पोस्टमार्टम में यह पता चला कि सभी बच्चे असली थे. गिरफ्तारी के डर से बच्चों के शवों की नुमाइश करने वाले लोग उसे नकली बता रहे थे.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में असली पाए गए चार नवजात के शव, जांच में जुटी पुलिस - ईटीवी भारत
जगन्नाथपुर मेला में नुमाइश किए जा रहे चार बच्चों के शव का पोस्टमार्टम किया गया. रिम्स के इंटरनल मेडिकल बोर्ड की ओर से किए गए पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला कि सभी बच्चे असली थे.
रिम्स
पोस्टमार्टम में बोर्ड ने पाया कि सभी भ्रुण बनावटी नहीं बल्कि असली थे. हालांकि सभी शव कितने पुराने थे, इसकी पूरी जानकारी नहीं मिली है. बच्चों की मौत कब और कैसे हुई, इसका पता लगाने के लिए सोमवार को मेडिकल बोर्ड फिर से जांच करेगी. इसके बाद ही बच्चों के मौत के कारणों का पता चल पाएगा. पुलिस ने आरोपी वकील माइटी, पिंटू माइटी और प्रभात सिंह को जेल भेज दिया है. आरोपीयों ने कोलकाता मेडिकल से शव खरीदा था.
Last Updated : Jul 14, 2019, 8:27 AM IST