रांचीः डैली मार्केट थाने की पुलिस ने मोबाइल चोर गैंग का खुलासा किया है. इस गैंग में 11 साल से 33 साल तक के चोर शामिल है. पुलिस ने पहले एक नाबालिग चोर को रंगेहाथ पकड़ा और पूछताछ की. पकड़े गए नाबालिग की निशानदेही पर तीन ओर नाबालिग चोर पकड़े गए है. लेकिन गैंग के मुख्य सरगना सहित अन्य चोर गिरफ्तार नहीं किया जा सका.
यह भी पढ़ेंःरांची में मोबाइल छिनतई करने वाले दो अपराधी गिरफ्तार, पुलिस ने पीछा कर मोबाइल के साथ किया अरेस्ट
पुलिस ने बताया कि गैंग में 8 से 10 लोग शामिल है. इसमें नाबालिग चोर को पहले ट्रेनिंग दिया जाता है. इसके बाद घटना को अंजाम देने के लिए शहर में भेजा जाता है. इन नाबालिग चोरों को रोजाना करीब 10 मोबाइल चोरी का टारगेट दिया जाता था. पुलिस ने यह भी बताया कि गैंग के सरगना ने रांची के पंडरा इलाके में किनारे के मकान लिया है, जहां नाबालिग चोर को रखता था. इस गैंग में कुछ महिलाएं भी शामिल है.
पुलिस ने बताया कि इसका खुलासा तब हुआ है, जब डैली मार्किट थाना क्षेत्र से 13 वर्षीय चोर को चोरी के पांच मोबाइल के साथ पकड़ा. इसकी निशानदेही पर तीन और नाबालिग चोर को पकड़ा. इन 4 नाबालिग चोरों के पास से 40 मोबाइल बरामद किया गया है. पुलिस ने बताया कि पकड़े गए चार में से तीन नाबालिग पहले भी चोरी के आरोप में बाल सुधार गृह जा चुका है.
पूछताछ से पुलिस को पता चला है कि एक मोबाइल की चोरी करने पर नालाबिग चोर को 15 सौ रुपये सरगना से मिलता है. एक चोर प्रतिदिन 5 से 7 मोबाइल की चोरी करता है और एक मोबाइल पर हजार रुपये से दो हजार रुपये बीच सरगना देता है. पूछताछ में पुलिस को यह भी पता चला है कि गैंग में गोविंदा नोनिया, सुधीर गोस्वामी, संतोष कुमार महतो, राकेश कुमार, रितीक कुमार, सूरज कुमार, चंदन कुमार आदि शामिल है, जो पंडरा मे एक किराये के मकान लेकर रहता है. पुलिस ने बताया कि इन चोरों को गिरफ्तार करने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी गई है.