झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Cyber Crime In Jharkhand: चार साइबर अपराधी गिरफ्तार, सेक्सटॉर्शन के जरिए करते थे ठगी

झारखंड में सक्रिय साइबर अपराधी रोज नए-नए तरीके से साइबर ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. इनमें एक नया तरीका सेक्सटॉर्शन बन गया है. सीआईडी की साइबर क्राइम पुलिस ने मामले में चार साइबर अपराधियों को दबोचा है.

http://10.10.50.75//jharkhand/08-April-2023/jh-ran-05-cybercriminalsarrested-photo-7200748_08042023124322_0804f_1680938002_254.jpg
Four Cyber Criminals Arrested In Ranchi

By

Published : Apr 8, 2023, 2:12 PM IST

रांचीःझारखंड सीआईडी की साइबर क्राइम ब्रांच की टीम ने शनिवार को एक साथ चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. सबसे हैरानी की बात तो यह है कि जिन चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है उनमें से दो पुलिस वाले के बेटे हैं. साइबर अपराधियों का यह गिरोह सेक्सटॉर्शन और अश्लील वीडिया या तस्वीर सहित कई माध्यम से ठगी को अंजाम देते थे. गिरफ्तार साइबर अपराधियों के पास से भारी मात्रा में मोबाइल, सिम कार्ड, एटीएम कार्ड और स्वाइप मशीन बरामद की गई है.

ये भी पढे़ं-Cyber Criminals: एक ही मोबाइल में 6 लाख लोगों का डाटा, नाम-पता, सैलरी, अकाउंट नंबर सबकुछ, पुलिस ने दबोचा

चार राज्यों की पुलिस को थी तलाशःसीआईडी की साइबर क्राइम ब्रांच ने पहली बार एक ऐसे साइबर गिरोह को पकड़ा है जो सेक्सटॉर्शन के जरिए लोगों को ब्लैकमेल कर उनसे ठगी किया करते थे. इस संबंध में सीआईडी के डीजी अनुराग गुप्ता ने बताया इस गिरोह के द्वारा न सिर्फ झारखंड बल्कि हरियाणा, केरल और महाराष्ट्र के लोगों के साथ भी ठगी की गई थी, चारों राज्यों की पुलिस इन्हें तलाश रही थी.

इनकी हुई गिरफ्तारीः गिरफ्तार साइबर अपराधियों में मोहन साहू, गोपाल सिंह, अमर प्रताप सिंह और सपन कुमार सिन्हा है. गिरफ्तार गोपाल सिंह और अमर प्रताप सिंह दोनों ही रिटायर्ड पुलिस पदाधिकारी के बेटे हैं. गिरफ्तार साइबर अपराधियों के पास से 11 मोबाइल फोन, 25 सिम कार्ड, 14 चेक बुक और पासबुक, 19 एटीएम कार्ड, स्कैनर मशीन, स्वाइप मशीन सहित 21 हजार 550 रुपए नकद बरामद किए गए हैं.

क्या है सेक्सटॉर्शनःअब साइबर अपराधी सेक्सटॉर्शन के माध्यम से लोगों को फंसा कर ब्लैकमेल करते हैं और उनसे मोटी रकम वसूलते हैं. इसमें साइबर अपराधी अलग-अलग माध्यमों से उपयोगकर्ताओं को अंतरंग सामग्री जैसे तस्वीर या वीडियो साझा करते हैं और उन्हें लुभाने की कोशिश करते हैं. इसके लिए वे लोगों को वीडियो या ऑडियो चैट के लिए संदेश भेजते हैं. इसके लिए साइबर अपराधी नकली प्रोफाइल का उपयोग करते हैं. जब कोई उपयोगकर्ता अपनी निजी जानकारी या अंतरंग सामग्री देकर उनके झांसे में आ जाते हैं तो उन्हें ये ठग पैसों के लिए ब्लैकमेल करते हैं. ऐसे में लोक लाज के मारे कई लोग भारी कीमत चुकाने को मजबूर हो जाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details