झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची: पतरातू घाटी में लूटपाट के लिए हथियार के साथ जुटे थे अपराधी, पुलिस ने चार को दबोचा - Drug paraphernalia recovered

रांची में पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने तीन पिस्टल, चार गोलियां, गांजा, नशीली दवा सहित अन्य नशा का सामान बरामद किया है. ये सभी पतरातू घाटी में लूटपाट की योजना बना रहे थे.

four-criminals-arrested-in-ranchi
अपराधी गिरफ्तार

By

Published : Mar 4, 2021, 9:49 PM IST

रांची:पतरातू घाटी में लूटपाट की एक बड़ी साजिश को पुलिस ने नाकाम कर दिया है. लूटपाट की योजना बना रहे चार अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से तीन पिस्टल, चार गोलियां, गांजा, नशीली दवा सहित अन्य नशा का सामान बरामद किया गया है.

इसे भी पढे़ं: सीएम हेमंत सोरेन का नक्सलियों को खुली चुनौती, कहा- मुख्यधारा में लौटें वरना पुलिस ने संभाल लिया है मोर्चा

ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने प्रेस कांफ्रेंस कर इस पूरे मामले का खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा को गुप्त सूचना मिली थी, कि तीन से चार अपराधी मिलकर लूट की घटना का प्लान बना रहे हैं, इस सूचना पर ग्रामीण एसपी के निर्देश पर पिठोरिया थाने के दारोगा विनय यादव के नेतृत्व में एक टीम छापेमारी के लिए पहुंची. पुलिस को देखकर सभी अपराधी भागने लगे. पुलिस ने खदेड़कर सभी को दबोचा. पकड़े जाने के बाद पुलिस को बताया कि वे पिठोरिया घाटी में लूटपाट की योजना बना रहे थे. पुलिस हथियार तस्करों के बारे में पता लगा रही है.



ये हुए गिरफ्तार
पिठोरिया थाना क्षेत्र के कोकदोरा निवासी अब्दुल रहमान, पिता सकूर अंसारी, बालू गांव निवासी जुल्फान अंसारी पिता नसरुदीन अंसारी, सदकनादु गांव निवासी खुर्शीद अंसारी और कांके थाना क्षेत्र के पतराटोली गांव निवासी तौहीद अंसारी उर्फ गुड्डू, पिता स्व. नबीजान अंसारी शामिल है.

इसे भी पढे़ं: सरायकेलाः बीमार हालत में मिली युवती, 60 लोगों पर लगाया दुष्कर्म का आरोप


ये हुआ बरामद
एक रिवाल्वर, दो देशी कट्टा, चार गोलियां, चार बोतल कोडीन फास्फेट, गांजा एक पैकेट, सिगरेट, गुटखा, चार मोबाइल बरामद किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details