रांचीः राजधानी के अरगोड़ा थाने की पुलिस ने मटका खिलाने वाले गिरोह के दो सदस्यों को धर दबोचा है. वहीं एक पिकअप वैन चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस ने पिकअप वैन बरामद करते हुए दो आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ेंः62 लाख की चोरी और पुलिस वाले को लूटने वाले निकले एक ही गिरोह के, पांच गिरफ्तार, 62 लाख के गहने बरामद
Criminals Arrested in ranchi: रांची में चार अपराधी गिरफ्तार
रांची पुलिस ने 4 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चारों अपराधियों को अरगोड़ा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है. इनमें से अपराधियों पर जुआ खेलाने और दो पर चोरी का आरोप है.
रांची के अरगोड़ा थाना प्रभारी विनोद कुमार ने गुप्त सूचना के आधार पर हरमू बाइपास रोड में जुआ (मटका) खेलाने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में नसीम अंसारी और महेंद्र सिंह शामिल हैं. इन आरोपियों के पास से पुलिस ने मटका के चार्ट के अलावा कुछ रुपये भी बरामद किये हैं. जानकारी के अनुसार पुलिस को यह जानकारी मिली कि बाइसपास रोड कडरू कटिंग के पास कुछ लोग मटका खेला रहे हैं. मटका खेल में कुछ लोगों के साथ ठगी भी की गई. जिनके साथ धोखाधड़ी की गई है, वे हंगामा कर रहे हैं. इसकी जानकारी मिलने के बाद अरगोड़ा पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस की टीम को देखकर कई लोग मौके से भाग निकले. वहीं पुलिस ने मौके पर से दो आरोपियों को दबोचा. पूछताछ में दोनों आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे मटका खेलाते हैं. मौके से पुलिस ने मटका चार्ट के अलावा कुछ पैसे भी बरामद किये हैं. पूछताछ में आरोपियों ने अपने साथियों के नामों की भी पुलिस को जानकारी दी. पुलिस उन आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
वहीं दूसरे मामले में अरगोड़ा पुलिस ने पिकअप वैन चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पिकअप वैन भी बरामद कर लिया गया है. गिरफ्तार आरोपियों में संजीव कुमार उर्फ कैला सिंह और मुकेश कुमार सिंह हैं. दोनों आरोपी सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के हैं. बताया जा रहा है कि राजेंद्र उरांव नामक व्यक्ति हरमू स्थित घर के पास से बीते 12 जनवरी को पिकअप वैन की चोरी हो गई थी. इस संबंध में राजेंद्र ने अरगोड़ा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई. सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से पुलिस ने दोनों अपराधियों को उसके घर से बीते शुक्रवार की रात गिरफ्तार कर लिया. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने पिकअप वैन भी बरामद कर लिया. पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस के समक्ष अपना जुर्म स्वीकार किया है.