नई दिल्ली:झारखंड कांग्रेस के चार विधायकों ने एक साथ दिल्ली में डेरा जमा कर एक बार फिर झारखंड की राजनीति में खलबली मचा दी है. इरफान अंसारी, उमाशंकर अकेला, राजेश कच्छप और ममता देवी ने झारखंड के कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह (RPN Singh) से मुलाकात की.
अब सवाल है कि कांग्रेस के 4 विधायकों का दिल्ली में डेरा जमाने के पीछे क्या मकसद हो सकता है. इस जमावड़े को दबाव की राजनीति के रूप में देखा जा रहा है. जानकारी के मुताबिक चारों विधायकों ने झारखंड की राजनीति (Jharkhand Politics) में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सम्मान देने की बात उठाई है. मसलन बोर्ड, निगम और आयोग में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जगह मिले. साथ ही 20 सूत्री का जल्द गठन हो. चारों विधायक बुधवार को राष्ट्रीय महासचिव वेणुगोपाल सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से मिलेंगे.
यह भी पढ़ें:Jharkhand News: मंत्रिमंडल में फेरबदल या विस्तार अभी नहीं, रामेश्वर उरांव ही बने रहेंगे प्रदेश अध्यक्ष