झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

10 हजार लीटर अवैध स्प्रिट जब्त, बिहार के 4 तस्कर गिरफ्तार - 10 thousand liter illegal spirit in Palamu

4 smuggler arrested
4 तस्कर गिरफ्तार

By

Published : May 15, 2021, 4:01 PM IST

Updated : May 15, 2021, 8:43 PM IST

15:57 May 15

10 हजार लीटर अवैध स्प्रिट जब्त, बिहार के 4 तस्कर गिरफ्तार

पलामू:जिले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. जहां 10 हजार लीटर अवैध स्प्रिट और 9.30 लाख नगद के साथ 4 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार तस्कर जहां बिहार के रहने वाले बताए जा रहे हैं. पुलिस के मुताबिक अवैध शराब बनाने में स्प्रिट का उपयोग किए जाने की आशंका है.

ये भी पढ़ें-रियल हीरोः जरूरतमंदों तक खाना पहुंचा रहीं रूना शुक्ला, बढ़ रहे हैं मदद के हाथ

आईटीआई कॉलेज से स्प्रिट बरामद

दरअसल, पुलिस कोसदर थाना क्षेत्र के सिंगरा में एक आईटीआई कॉलेज में अवैध स्प्रिट रखे जाने की गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने एएसपी के विजयशंकर के नेतृत्व में छापेमारी की. मौके से जहां एक फॉर्च्यूनर गाड़ी, 10 हजार लीटर स्प्रिट 9.30 लाख रुपए जब्त किया गया. वहीं 4 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया, सभी बिहार के गया, मुजफ्फरपुर और भागलपुर के बताए जा रहे हैं.

40 लाख की स्प्रिट जब्त
एएसपी के विजयशंकर के मुताबिक बरामद किए गए स्प्रिट का बाजार मूल्य लगभग 40 लाख रुपये है. जिससे बड़े पैमाने पर शराब बनाकर बिहार में खपाने की तैयारी थी. एएसपी विजय शंकर के मुताबिक औरंगाबाद का विजय सिंह पूरे गिरोह का मास्टरमाइंड है, जो काफी दिनों से फरार है. उन्होंने बताया की ये स्प्रिट चोरी का है और इसे कहां से खरीदा गया है इसकी जांच की जा रही है. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार सभी अपराधी पिछले एक साल से इस धंधे में लगे हुए हैं. 

हाइवा खरीदने वाले थे तस्कर

पुलिस के मुताबिक स्प्रिट के काले कारोबार से तस्कर दो हाइवा खरीदने वाले थे, जिसका इस्तेमाल स्प्रिट की तस्करी में ही किया जाना था, लेकिन ऐन वक्त पर पुलिस कार्रवाई से तस्करों की योजना फेल हो गई है.

Last Updated : May 15, 2021, 8:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details