झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची: वेल्डिंग दुकान में सेंधमारी कर रहे चार धराए, लाखों के गहने बरामद - Ranchi big thief gang busted

रांची में पुलिस एक बड़े चोर गिरोह को पकड़ा है. आरोपी वेल्डिंग दुकान में चोरी कर ऑटो में सवार होकर भाग रहे थे. आरोपियों से लाखों के गहने व दो वाहन बरामद हुए.

चार धराए
चार धराए

By

Published : Aug 29, 2020, 3:42 AM IST

रांचीःपुलिस ने चान्हो इलाके से चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए चार को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपी चान्हो थाना क्षेत्र के सोस गांव के एक घर और बलसोकरा स्थित एक वेल्डिंग दुकान में चोरी कर ऑटो में सवार होकर भाग रहे थे. इसी दौरान पुलिस ने पीछा करते हुए उनका ऑटो रोका और चारों आरोपियों को घेरकर दबोच लिया, जबकि एक आरोपी मौके से फरार हो गया. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

पकड़े गए आरोपियो में गुमला जिले के खड़ियापाड़ा निवासी मोहम्मद सद्दाम, गुमला के ही गौसनगर निवासी गुलफान राय, इरफान राय और चान्हो थाना क्षेत्र के समस्त निवासी आरिफ राय शामिल हैं.

यह भी पढ़ेंःरांचीः लॉकडाउन में युवक बेरोजगार हुए तो चुराकर बेचने लगे सब्जी, एक आरोपी के कोरोना संक्रमित होने से हड़कंप

इनमें सद्दाम मूल रूप से पश्चिम बंगाल के टेंगरा थाना क्षेत्र के सियालदह का रहने वाला है. पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में चोरी की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है.

यह हुआ बरामद

पांच जोड़ी चांदी की बिछिया, दो जोड़ी चांदी के पायल, 5 गले की चेन, 6 मोबाइल, 21,000 रुपये नकद, 3 जोड़ी कान की बाली, चांदी का जितिया लॉकेट, सोने की नथनी, सोने का मंगलसूत्र इसके अलावा एक ऑटो और एक स्कूटी भी जब्त की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details