रांचीः रांची पुलिस ने होम डिलीवरी करने वाले फूड डिलीवरी बॉय से लूटपाट करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है. मामले में पुलिस ने एक नबालिग सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं पुलिस गिरोह के एक सदस्य की तलाश कर रही.
इसे भी पढ़ें- रांची: चोर को पकड़ने के दौरान आया हार्ट अटैक, पल भर में ही मौत
लगातार मामले आ रहे थे सामने
रांची के पुंदाग ओपी इलाके में हाल के दिनों में Zomato और Swiggy के डिलीवरी बॉय (Delivery Boy) से लगातार लूट की वारदात सामने आ रही थी. शिकायत मिलने के बाद एसएसपी रांची की ओर से एक टीम का गठन कर लुटपाट करने वाले गिरोह के एक नाबालिग सहित चार आरोपियों को धर दबोचा गया. वहीं इस गिरोह का एक सदस्य फिलहाल पुलिस गिरफ्त से दूर है. जिसकी तलाश में छापेमारी की जा रही है.
फूड का आर्डर देकर लूटपाट
पुंदाग ओपी प्रभारी अरविंद सिंह ने बताया की यह गिरोह हाल के दिनों लगतार फूड डिलीवरी बॉय (Food Delivery Boy) से लूट की वारदात को अंजाम दे रहा था. ये गिरोह पहले फूड का आर्डर देते थे और फिर सुनसान इलाके में बुलाकर फूड डिलीवरी बॉय से हथियार के बल पर पैसे और खाना लूट लिया करते थे. गिरफ्तार अपराधियों में मनीष स्वांसी, नीलेश प्रवीण एक्का और एलिस उरांव शामिल है.
नशे के लिए करते लूटपाट
पुलिस जांच में यह बात सामने आई कि गिरफ्तार अपराधी कई सालों से लूट की वारदातों को अंजाम दे रहे थे. हालांकि उन्होंने किसी बड़ी लूट की घटना को अंजाम नहीं दिया था. इसलिए कई बार मामला थाने में भी नहीं पहुंचता था. लूटपाट सिर्फ नशे के सामान को खरीदने के लिए पैसे के इंतजाम के लिए किया जाता था. इनका सबसे आसान शिकार लॉकडाउन के दौरान Zomato और Swiggy के डिलीवरी बॉय हो रहे थे. यह गिरोह अक्सर रात के समय ही ऑर्डर बुक करता था और जब डिलीवरी बॉय उन तक आर्डर पहुंचाने के लिए आते तो सुनसान जगह पर उनसे लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया जाता था. गिरोह में अधिकांश सदस्य 18 से लेकर 20 साल की उम्र के है और सभी नशे के आदी हैं.