रांची:तमाड़ विधायक विकास मुंडा ने घोर नक्सल और सुदूर क्षेत्र बघई, तमराना, पातसायडीह गांव में लगभग 20 किमी पक्की सड़क और पानला में पुल का शिलान्यास किया. इसमें जारगो में पीसीसी सड़क भी शामिल है.
शिलान्यास समारोह का आयोजन
शिलान्यास समारोह में विधायक विकास मुंडा ने जगह-जगह बैठक कर लोगों से जनसमस्याओं की जानकारी ली और उसके निराकरण का आश्वासन दिया. इससे पहले विधायक का जगह-जगह ढोल नगाड़े के साथ पारंपरिक रूप से स्वागत किया गया.