रांची:14वें वित्त आयोग के तहत आवंटित राशि से लगातार नई योजनाओं का शिलान्यास राजधानी रांची में किया जा रहा है. इसके तहत दो सड़क और नाली निर्माण कार्य का शिलान्यास मेयर आशा लकड़ा, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय और विधायक सीपी सिंह ने किया.
नई योजनाओं का शिलान्यास
इस क्रम में वार्ड-19 स्थित बरियातू रोड स्थित कमलनयन अपार्टमेंट के समीप गौतम बुद्ध मार्ग से पुराना नाली डीआईजी मैदान होते हुए राजकीय बारियातू हाई स्कूल से गौतम बुद्ध मार्ग नगर तक पीसीसी पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया. 45.50 लाख रुपये की लागत से 800 फीट पीसीसी सड़क और 1850 वर्गफीट नाली का निर्माण होगा.