रांची:मांडर विधानसभा क्षेत्र के चान्हो प्रखंड में विधायक गंगोत्री कुजूर ने कई योजनाओं की आधारशिला रखी. इसके तहत सोस गांव में 3 करोड़ 47 लाख 88 हजार की लागत से बनने वाली सड़क और लुंडरी गांव में धुमकुड़िया भवन का शिलान्यास किया गया.
इस दौरान विधायक ने कहा कि इस सड़क के बनने से मैलानी- गनेशपुर होते हुए सिलगाई गांव आपस में जुड़ जाएंगे. सिलागाई अमर शहीद वीर बुधू भगत का गांव है. शहीद की जयंती पर मुख्यमंत्री रघुवर दास और ग्रामीण विकास मंत्री ने सड़क बनावाने का आश्वासन दिया था, जो अब पूरा होने जा रहा है. सड़क के बनने से किसानों को सोस बाजार तक पहुंचने में आसानी होगी. उन्होंने कहा कि देश के विकास करने के लिए गांव, मोहल्ले और किसानों का विकास जरूरी है.