झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड में 39 फीसदी आबादी पर कोरोना संक्रमण का खतरा बरकरार, सीरो सर्वे की रिपोर्ट से खुलासा - Indian council of medical research

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के सीरो सर्वे की रिपोर्ट जारी की गई है. जिसके मुताबिक झारखंड के 39.8 फीसदी लोगों में एंटीबॉडी नहीं मिले हैं. रिपोर्ट के अनुसार एंटीबॉडी नहीं बनने से इतनी ही आबादी पर कोरोना संक्रमण का खतरा बरकरार है.

sero survey
सीरो सर्वे

By

Published : Jul 29, 2021, 12:24 PM IST

Updated : Jul 29, 2021, 12:34 PM IST

रांची: इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) की ओर से जून में झारखंड समेत देश के 21 राज्यों के 70 जिलों में कोरोना संक्रमण की स्थिति का आंकलन करने के लिए नेशनल सीरो सर्वे कराया गया था. अब इसकी रिपोर्ट में बताया गया है कि झारखंड में सीरो सर्वे का पॉजिटिविटी रेट 61.2 फीसदी है. यानी 61.2 प्रतिशत लोगों में एंटीबॉडी पाई गई है.

ये भी पढ़ें- WHO के सर्वे के अनुसार कोरोना की दूसरी लहर में 55% बच्चे हुए संक्रमित, जानिए सीरो सर्वे रिपोर्ट के मायने

झारखंड के संदर्भ में सीरो सर्वे के मायने

राष्ट्रीय सीरो सर्वे की रिपोर्ट इस ओर इशारा करती है कि सेकेंड वेव की भयावहता के बावजूद अभी भी राज्य की 39.8 प्रतिशत आबादी ऐसी है जिसमें कोरोना संक्रमण का खतरा ज्यादा है, क्योंकि उनमें अभी भी कोरोना के खिलाफ लड़ने वाला एंटीबॉडी नहीं बनी है. अगर 2011 की जनगणना के आधार पर ही राज्य की आबादी सवा तीन करोड़ मानकर आंकलन करें तो राज्य में अभी भी 01 करोड़ 29 लाख 35 हजार के करीब आबादी ऐसे लोगों की है, जिनमें एंटीबाडी नहीं बनी है और विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसे लोगों में अगर तेजी से टीकाकरण नहीं हुआ तो संभावित तीसरी लहर में इनमें संक्रमण का खतरा सबसे ज्यादा है.

पड़ोसी राज्यों में ज्यादा मिला एंटीबॉडी

राष्ट्रीय सीरो सर्वे की रिपोर्ट के मुताबिक झारखंड के पड़ोसी राज्यों जैसे बिहार, ओडिशा, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश के लोगों में ज्यादा एंटीबॉडी पाई गई है. बिहार में जहां 75.9 फीसदी, छत्तीसगढ़ में 74.6 फीसदी. उत्तर प्रदेश में 71.1 फीसदी, ओडिशा में 68.1 फीसदी आबादी में कोरोना के खिलाफ लड़ने वाली एंटीबॉडी मिली है.

हेल्थ वारियर्स में ज्यादा एंटीबॉडी

राष्ट्रीय सीरो सर्वे के चौथे चरण की रिपोर्ट के अनुसार झारखंड में आम लोगों की अपेक्षा स्वास्थ्यकर्मियों में ज्यादा एंटीबॉडी मिले हैं. राज्य के तीन जिले सिमडेगा, पाकुड़ और लातेहार में किए गए सर्वे के मुताबिक पाकुड़ में जहां 44 फीसदी सामान्य लोगों में एंटीबॉडी मिले वहीं 77 फीसदी हेल्थ कर्मियों में एंटीबॉडी मिले हैं. वहीं लातेहार में 56.6 फीसदी सामान्य लोगों में एंटीबॉडी मिली, जबकि स्वास्थ्य कर्मियों में 83 फीसदी तक रहा. जबकि सिमेडगा में सामान्य लोगों में 65.3 फीसदी और स्वास्थ्य कर्मियों में 81% में एंटीबॉडी मिली है.

देश के 21 राज्यों में सीरो सर्वे

कोरोना संक्रमण को लेकर देश के 21 राज्यों में सीरो सर्वे किए गए थे. आइए एक नजर उन राज्यों के नामों पर डालते हैं जहां सीरो सर्वे किए गए थे.

राज्यों के नाम एंटीबॉडी प्रतिशत
मध्यप्रदेश 79 %
राजस्थान 76.2%
बिहार 75.9%
गुजरात 75.3%
छत्तीसगढ़ 74.6%
उत्तराखंड 73.1%
उत्तर प्रदेश 71.0
आंध्रप्रदेश 70.2%
कर्नाटक 69.8%
तमिलनाडु 69.2%
ओडिशा 68.1%
पंजाब 66.5%
तेलंगाना 63.1%
जम्मू एंड कश्मीर 63%
हिमाचल प्रदेश 62%
झारखंड 61.2%
पश्चिम बंगाल 60.9%
हरियाणा 60.1%
महाराष्ट्र 58%
असम 50.3%
केरल 44.4%
Last Updated : Jul 29, 2021, 12:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details