रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर बनाए गए स्टैटिक सर्विलांस टीम ने बुधवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए उत्तर प्रदेश के पूर्व विधान परिषद सदस्य (एक्स एमएलसी) कुंवर जयेश प्रसाद को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है.
वाहन चेकिंग अभियान
मिली जानकारी के अनुसार रांची के सिल्ली-गोला रोड पर वाहन चेकिंग अभियान चलाई जा रही थी. अभियान के दौरान जब यूपी के पूर्व विधान परिषद सदस्य कुंवर जयेश प्रसाद के वाहन को जांच के लिए रोक कर तलाशी ली गई तो उनके कार से एक रिवाल्वर, एक दर्जन कारतूस के साथ 4.31 लाख रुपए बरमाद किए गए. जांच के क्रम में बरामद हथियार के बारे में जयेश प्रसाद कोई भी कागजात जांच टीम के सामने प्रस्तुत नहीं कर पाए, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.