रांचीः नवरात्री के अंतिम और 9वें दिन राजधानी के ऐतिहासिक रातू किले में मां दुर्गा की पूजा-अर्चना करने पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, कांग्रेस नेता विनय सिन्हा दीपू समेत अजय नाथ शाहदेव पहुंचे. इस बीच सभी ने मां भगवती से आशीष लिया और मंगलकामना की.
वहीं, नागवंशी महाराज की वंशज ने इस दुर्गा पूजा में लोगों के उत्साह के प्रति आभार व्यक्त किया. इस मौके पर कल्पना कुमारी देवी ने कहा कि रातू किले के आसपास के गांव के लोगों में मां दुर्गा के प्रति खासा आस्था है. सिर्फ हिंदू समाज के ही लोग नहीं, बल्कि सभी जाति धर्म के लोगों के लिए रातू किला नवरात्र के समय खोला जाता है और लोग यहां आकर माता के दर्शन करते हैं. साथ ही रातू किले का भ्रमण भी करते हैं. उन्होंने कहा कि यहां हर साल आपसी सौहार्द का वातावरण रहता है.