रांची:झारखंड दौरे पर आए पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव के नेतृत्व में राजद के एक शिष्टमंडल ने शनिवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की.
ये भी पढ़ें-कानून व्यवस्था पर आमने सामने पक्ष-विपक्ष, सरकार को सड़क से सदन तक घेरने की तैयारी में भाजपा
सरकार के कामकाज और बजट सत्र पर चर्चा
इस अवसर पर राजद के झारखंड प्रभारी और पूर्व केंद्रीय मंत्री जय प्रकाश नारायण यादव ने कोरोना संक्रमण काल में राज्य सरकार की ओर से बेहतर प्रबंधन करने और हार्वर्ड यूनिवर्सिटी की ओर से आमंत्रित किये जाने पर उन्हें बधाई दी. करीब आधे घंटे तक चली इस मुलाकात में सरकार के कामकाज और बजट सत्र पर चर्चा हुई. इस मुलाकात के दौरान मंत्री सत्यानंद भोक्ता, राजद के प्रदेश अध्यक्ष अभय कुमार सिंह, युवा राजद अध्यक्ष रंजन कुमार और राजद के प्रदेश प्रवक्ता डॉ मनोज कुमार शामिल थे.