झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

ED Inquiry: सीएम के पूर्व प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का की पेशी, ईडी के सवालों का देंगे जवाब

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पूर्व प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का आज ईडी दफ्तर में हाजिर होंगे. ईडी ने उन्हें पूछताछ के लिए समन जारी किया है.

design image
डिजाइन इमेज

By

Published : Mar 27, 2023, 7:00 AM IST

Updated : Mar 27, 2023, 11:10 AM IST

रांची:मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पूर्व प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का की आज ईडी के सामने पेशी होगी. ईडी दफ्तर में उन्हें 11 बजे पेश होना है. इस लेकर ईडी ने समन जारी किया है. राजीव अरुण एक्का अपने करीबी विशाल चौधरी के चक्कर में ईडी की रडार पर हैं. ईडी ने पूर्व प्रधान सचिव को घेरने की तैयारी कर ली है. इसके लिए बकायदा सवालों की एक बड़ी लिस्ट भी तैयार है.

ये भी पढ़ेंः सोमवार को होगी राजीव अरुण एक्का से पूछताछ, ईडी ने तैयार किए सवाल

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, विशाल चौधरी से मिले डिजिटल प्रमाणों में कई अफसरों से पैसे वसूली की बात है. यही वजह है कि पूजा सिंघल से जुड़े मामले में राजीव अरुण एक्का को समन किया गया है. वहीं, राजीव का एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें वो सरकारी काम विशाल चौधरी के घर से निपटा रहे थे. इसकी शिकायत भी की गई थी. इन तमाम बिंदुओं पर आज पूर्व प्रधान सचिव से पूछताछ की जाएगी.

जानिए क्या है मामला:बता दें कि ईडी को विशाल चौधरी के ठिकाने से विभिन्न माध्यमों से पैसे वसूली के कई सबूत मिले थे. जिसकी जांच में कई बातें सामने आईं. जिसके बाद ही ईडी के द्वारा राजीव अरुण एक्का जो कि फिलहाल पंचायती राज विभाग में पदस्थापित हैं, उनको समन जारी किया गया था. उन्हें 15 मार्च को ही ईडी के सामने हाजिर होना था. लेकिन विधानसभा के बजट सत्र का हवाला देकर राजीव अरुण एक्का की तरफ से समय की मांग की गई थी. जिसके बाद ईडी ने उन्हें छूट दे दी थी. ईडी ने उन्हें 27 मार्च को दफ्तर में हाजिर होने के लिए समन जारी किया था.

आज ईडी के सामने पेश होंगे:गौरतलब है कि सीएम के पूर्व प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का ने खुद ही बजट सत्र के बाद का समय मांगा था. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि आज वो ईडी कार्यालय में पेश होंगे और ईडी के सवालों का जवाब देंगे.

Last Updated : Mar 27, 2023, 11:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details