रांचीः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पूर्व प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का से लगातार दूसरे दिन ईडी की टीम पूछताछ कर रही है. सोमवार को लगभग 9 घंटे तक एजेंसी ने राजीव अरुण एक्का से पूछताछ की थी. जिसके बाद राजीव अरुण एक्का को मंगलवार को भी पूछताछ के लिए तलब किया गया था.
ये भी पढ़ेंः ED Interrogation of Rajeev Arun Ekka: IAS राजीव अरुण एक्का से ईडी दफ्तर में 10 घंटे हुई पूछताछ, आगे क्या हुआ?
11 बजे पहुंच गए ईडी दफ्तरः सीएम के पूर्व प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का सोमवार को भी ठीक दिन के 11 बजे के लगभग एजेंसी के दफ्तर ईडी के सवालों का सामना करने पहुंच गये थे. मंगलवार को भी वह एकदम सही समय पर यानी 11 बजे दोबारा एजेंसी के दफ्तर पहुंच गए. फिलहाल राजीव अरुण एक्का से दूसरे दिन की पूछताछ शुरू कर दी गई है.
सेमवार को भी हुई थी पूछताछः बता दें कि सोमवार को झारखंड की नौकरशाही सबसे रसूखदार आईएएस रहे राजीव अरुण एक्का से सोमवार को 9 घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ की. इस दौरान उनसे विशाल चौधरी से उनके संबंध के बारे में सवाल पूछा गया. उन्हें डिजिटल सबूत भी दिखाकर उससे जुड़े सवाल पूछे गए. ईडी ने उनसे उस वीडियो को लेकर भी सवाल पूछे, जिसमें वो विशाल चौधरी के दफ्तर से काम करते दिख रहे हैं.
ऐसे चढ़े ईडी की रडार परःईडी को विशाल चौधरी के घर छापेमारी में कई डिजिटल सबूत मिले हैं. उन्हीं सब साक्ष्यों की जांच करने के बाद ईडी ने सीएम के पूर्व प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का को पूछताछ के लिए समन जारी किया. यहां बता दें कि ईडी ने पहली बार 15 मार्च को पेश होने के लिए समन जारी किया था. लेकिन राजीव अरुण एक्का ने 24 मार्च के बाद बुलाने का आग्रह किया था. जिसके बाद 27 मार्च को उनकी पेशी हुई.