रांचीःबिहार और झारखंड वॉलीबॉल के पूर्व शानदार और व्यवहार कुशल खिलाड़ी अल्बिनुस तिग्गा का कोरोना संक्रमण के कारण निधन हो गया. अल्बिनुस तिग्गा वॉलीबॉल के महानतम खिलाड़ियों में से एक थे.
जानकारी के अनुसार, कुछ दिन पूर्व ही वॉलीबॉल के पूर्व राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी अल्बिनुस तिग्गा कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. जिसके बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें मेडिका अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. वहीं लगातार इलाज चलने के बाद भी बुधवार को उनका निधन हो गया. जैसे ही इसकी खबर खेल प्रेमियों तक पहुंची. खेल जगत में शोक का माहौल हो गया. बता दें कि बिहार और झारखंड वॉलीबॉल टीम के वो शानदार खिलाड़ी थे.
पूर्व राष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाड़ी अल्बिनुस तिग्गा का निधन, मेडिका में चल रहा था इलाज - वॉलीबॉल के पूर्व राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी
बिहार-झारखंड वॉलीबॉल के पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी अल्बिनुस तिग्गा का कोरोना संक्रमण के कारण निधन हो गया है. अल्बिनुस तिग्गा वॉलीबॉल के महानतम खिलाड़ियों में से एक थे. अल्बिनुस तिग्गा के निधन पर खेल जगत में दुख की लहर है.
पूर्व राष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाड़ी अल्बिनुस तिग्गा का निधन
इसे भी पढे़ं: बाबूलाल के बयान पर JMM विधायक का पलटवार, कहा- फ्यूज बल्ब गैंग को नकार चुकी है जनता
व्यवहार कुशल खिलाड़ी अल्बिनुस तिग्गा के निधन पर खेल जगत में दुख की लहर है. लोगों को विश्वास ही नहीं हो रहा है कि उनके बीच में अब अल्बिनुस नहीं रहे. खेलप्रेमी और उनके सहयोगियों के साथ-साथ हर कोई उन्हें अल्बिनुस दा कहकर बुलाते थे.
TAGGED:
कोरोना संक्रमण के कारण निधन