झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पूर्व राष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाड़ी अल्बिनुस तिग्गा का निधन, मेडिका में चल रहा था इलाज - वॉलीबॉल के पूर्व राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी

बिहार-झारखंड वॉलीबॉल के पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी अल्बिनुस तिग्गा का कोरोना संक्रमण के कारण निधन हो गया है. अल्बिनुस तिग्गा वॉलीबॉल के महानतम खिलाड़ियों में से एक थे. अल्बिनुस तिग्गा के निधन पर खेल जगत में दुख की लहर है.

Former national volleyball player Albinus Tigga dies due to Corona in ranchi
पूर्व राष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाड़ी अल्बिनुस तिग्गा का निधन

By

Published : Jan 20, 2021, 10:01 PM IST

रांचीःबिहार और झारखंड वॉलीबॉल के पूर्व शानदार और व्यवहार कुशल खिलाड़ी अल्बिनुस तिग्गा का कोरोना संक्रमण के कारण निधन हो गया. अल्बिनुस तिग्गा वॉलीबॉल के महानतम खिलाड़ियों में से एक थे.


जानकारी के अनुसार, कुछ दिन पूर्व ही वॉलीबॉल के पूर्व राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी अल्बिनुस तिग्गा कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. जिसके बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें मेडिका अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. वहीं लगातार इलाज चलने के बाद भी बुधवार को उनका निधन हो गया. जैसे ही इसकी खबर खेल प्रेमियों तक पहुंची. खेल जगत में शोक का माहौल हो गया. बता दें कि बिहार और झारखंड वॉलीबॉल टीम के वो शानदार खिलाड़ी थे.


इसे भी पढे़ं: बाबूलाल के बयान पर JMM विधायक का पलटवार, कहा- फ्यूज बल्ब गैंग को नकार चुकी है जनता

व्यवहार कुशल खिलाड़ी अल्बिनुस तिग्गा के निधन पर खेल जगत में दुख की लहर है. लोगों को विश्वास ही नहीं हो रहा है कि उनके बीच में अब अल्बिनुस नहीं रहे. खेलप्रेमी और उनके सहयोगियों के साथ-साथ हर कोई उन्हें अल्बिनुस दा कहकर बुलाते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details