रांची: पूर्व सांसद फुरकान अंसारी सड़क दुर्घटना में घायल हो गए (Former MP Furkan Ansari injured in road accident). शुक्रवार दोपहर विधानसभा परिसर से अपनी गाड़ी में बैठकर फुरकान अंसारी बाहर आ रहे थे, वहीं दूसरी ओर से एडवांस पायलट की गाड़ी आ रही थी, दोनों गाड़ियों की आमने सामने टक्कर हो गई है. इस दुर्घटना में फुरकान अंसारी मौके पर बेहोश हो गए. घटना के बाद विधानसभा की मेडिकल टीम ने फुरकान अंसारी का मौके पर चेकअप किया इस दौरान उन्होंने शरीर में कई जगह दर्द होने की शिकायत की. अचेतावस्था में पड़े फुरकान अंसारी को बेहतर के लिए विधानसभा की मेडिकल टीम ने आनन-फानन में एंबुलेंस से धुर्वा के पारस हॉस्पिटल में इलाज के लिए भेजने का निर्णय लिया.
ये भी पढ़ें-बस ने दो बाइक सवारों को कुचला, मौके पर ही हुई दर्दनाक मौत
खतरे से बाहर हैं फुरकान अंसारी:घायल पूर्व सांसद का चिकित्सीय जांच करने के बाद डॉक्टर प्रदीप कुमार ने कहा कि फुरकान अंसारी खतरे से बाहर हैं. आमतौर पर दुर्घटना होने के बाद जो मानसिक स्थिति होती है वही स्थिति अभी दिख रही है. हालांकि बेहतर इलाज के लिए उन्हें हॉस्पिटल भेजा गया है. उन्होंने कहा कि फुरकान अंसारी खतरे से बाहर है उनके शरीर में किसी तरह के निशान या फैक्चर नहीं दिख रहा है.
इधर, वीआईपी पायलट गाड़ी से लगे जोरदार टक्कर के पीछे गाड़ी का ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है. वीआईपी पायलट गाड़ी के ड्राइवर के अनुसार इसमें उनकी कोई गलती नहीं थी, मगर प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पायलट गाड़ी तेज गति से आ रही थी. इसी दरमियान रोड क्रॉस कर रहे फुरकान अंसारी की गाड़ी नंबर JH 21E 2222 सामने आ गई जिसके बाद जोरदार टक्कर हुई. इस दौरान फुरकान अंसारी की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई. फिलहाल दुर्घटना के बाद जिप्सी पायलट गाड़ी और फुरकान अंसारी की गाड़ी विधानसभा में दुर्घटनाग्रस्त होने की वजह से यूंही पड़ी हुई है.