बेड़ो,रांचीः मांडर विधानसभा क्षेत्र के झारखंड मुक्ति मोर्चा के पूर्व विधायक विश्वनाथ भगत का गुरुवार रात लगभग 8 बजे पीपरटोली,अरगोड़ा में निधन हो गया. भगत बेड़ो प्रखंड के बारिडीह गांव के रहने वाले थे.
मांडर के पूर्व विधायक विश्वनाथ भगत का रांची में निधन, अरसे से थे बीमार - बारिडीह पाड़हा जतरासह सभा आयोजन समिति
मांडर विधानसभा क्षेत्र के झारखंड मुक्ति मोर्चा के पूर्व विधायक विश्वनाथ भगत का गुरुवार रात लगभग 8 बजे पीपरटोली,अरगोड़ा में निधन हो गया. भगत बेड़ो प्रखंड के बारिडीह गांव के रहने वाले थे.
ये भी पढ़ें-कब तक लोगों को मिलेगा रोजगार! खादी पार्क का सात साल से इंतजार
पूर्व विधायक विश्वनाथ भगत बिहार राज्य के समय झामुमो के टिकट से 1995 से 2000 तक मांडर विधानसभा क्षेत्र के विधायक रह चुके थे. भगत केंद्रीय पाड़हा संचालन समिति के संरक्षक थे. साथ में बारिडीह पाड़हा जतरासह सभा आयोजन समिति के संस्थापक थे.विश्वनाथ भगत कुछ वर्षों से गंभीर बीमारी से पीड़ित थे. दिल्ली के अस्पताल में इलाज कराने के बाद वे अपने किराये के आवास में रांची के अरगोड़ा स्थित पिपरटोली लौट आए थे. यहां उन्होंने गुरुवार रात अपनी अंतिम सांस ली. भगत अपने पीछे पत्नी नीलमणि भगत, एक बेटी जयंती भगत,एक भाई गणेश भगत छोड़ गए हैं.इनका अंतिम संस्कार बारिडीह गांव स्थित मसना में किया जाएगा.पूर्व विधायक विश्वनाथ भगत के निधन से मांडर विधानसभा क्षेत्र समेत प्रखंड के जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों में शोक की लहर है.