झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पूर्व विधायक राधा कृष्ण किशोर आजसू छोड़ थामेंगे RJD का दामन, कार्यकर्ता सम्मेलन में ग्रहण करेंगे सदस्यता - राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश युवा अध्यक्ष रंजन कुमार

पूर्व विधायक राधाकृष्ण किशोर गुरुवार को राजद के कार्यकर्ता सम्मेलन में आजसू छोड़कर राजद का दामन थामेंगे. किशोर ने पिछला चुनाव आजसू के टिकट पर लड़ा था पर जीत नहीं पाए थे. इधर बीते दिनों लालू यादव से मुलाकात के बाद उनके राजद में जाने की चर्चा को पंख लग गए थे.

Former MLA Radha Krishna Kishor
राधाकृष्ण किशोरी

By

Published : Oct 1, 2020, 1:17 AM IST

रांचीः पूर्व विधायक राधा कृष्ण किशोर राष्ट्रीय जनता दल के मिलन समारोह में आजसू छोड़ कर राजद का दामन थामेंगे. इससे पहले किशोर ने भाजपा छोड़कर आजसू की सदस्यता ग्रहण की थी. हालांकि छतरपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव हारने के बाद से ही राधा कृष्ण किशोर आजसू में सक्रिय नहीं थे.

देखें पूरी खबर

राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश युवा अध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि राधा कृष्ण किशोर गुरुवार को प्रदेश अध्यक्ष अभय कुमार सिंह समेत अन्य नेताओं की मौजूदगी में आरजेडी प्रदेश कार्यालय में राजद की सदस्यता ग्रहण करेंगे. पूर्व विधायक राधाकृष्ण किशोर ने पिछला चुनाव आजसू के टिकट पर लड़ा था. हालांकि वे जीत नहीं पाए थे.

2014 में भाजपा के टिकट पर बने थे विधायक

इससे पहले वर्ष 2014 में राधा कृष्ण किशोर भाजपा के टिकट पर चुनाव जीतकर विधायक बने थे. इससे पहले राधाकृष्ण किशोर कांग्रेस में भी रह चुके हैं. पिछले सप्ताह राधा कृष्ण किशोर की आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मुलाकात हुई थी, तब से स्थानीय सियासी गलियारे में इनके राजद में जाने की अटकलें लगाई जा रहीं थीं.

ये भी पढ़ें-जामताड़ा में कथित तौर पर भूख से मौत का मामला, प्रशासन ने जांच में पाया गलत

राजद के प्रदेश कार्यालय में कार्यक्रम आज

किशोर 1 अक्टूबर को राष्ट्रीय जनता दल की सदस्यता ग्रहण करेंगे. इसको लेकर प्रदेश कार्यालय में मिलन समारोह का भी आयोजन किया गया है. मिलन समारोह में प्रदेश अध्यक्ष अभय सिंह समेत पार्टी के नेता, कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details