झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पूर्व विधायक पप्पू यादव से पूछताछ आज, ईडी के रेड के बाद आए रडार पर

Illegal mining case. साहिबगंज में अवैध खनन और गवाहों को प्रभावित करने के मामले में कार्रवाई जारी है. आज इस मामले में पूर्व विधायक पप्पू यादव की ईडी के सामने पेशी है.

Former MLA Pappu Yadav appearing before ED today in illegal mining case
Former MLA Pappu Yadav appearing before ED today in illegal mining case

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 9, 2024, 9:48 AM IST

रांचीः झारखंड के साहिबगंज में 1250 करोड़ के अवैध खनन और गवाहों को प्रभावित करने से जुड़े मामले में ईडी आज यानी मंगलवार को पूर्व विधायक पप्पू यादव से पूछताछ करेगी. मंगलवार को दिन के 11 बजे पप्पू यादव को ईडी दफ्तर पहुंचना है.

तीन जनवरी को हुई थी रेडःप्रोसीड ऑफ क्राइम से अर्जित धन और ठेके के आवंटन के गड़बड़ी के पहलुओं पर भी ईडी जांच कर रही है. पूर्व एमएलए पप्पू यादव भी डीसी रामनिवास यादव से व्यावसायिक संबधों की वजह से एजेंसी के रडार पर आए. ईडी ने 3 जनवरी को देवघर में पप्पू यादव के ठिकानें पर छापेमारी के बाद ही समन किया था. उन्हें 9 जनवरी को दिन के 11 बजे एजेंसी के रांची जोनल आफिस में उपस्थित होने को कहा गया था.

कब कब किस किस से होनी है पूछताछःअवैध खनन के केस में ईडी ने साहिबगंज डीसी रामनिवास यादव और जेल कर्मी अवधेश कुमार सिंह को 11 जनवरी, मुख्यमंत्री के करीबी दोस्त विनोद कुमार सिंह को 15 जनवरी, मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद पिंटू को 16 जनवरी का समन भेजा है. सभी के ठिकानों पर एक साथ तीन जनवरी को एजेंसी ने छापेमारी की थी.

बुधवार को हुआ था रेडःसाहिबगंज में 1250 करोड़ के अवैध खनन और ईडी के गवाह विजय हांसदा को प्रभावित करने से जुड़े मामले में ईडी ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई की थी. ईडी ने बुधवार की सुबह सात बजे एक साथ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू, साहिबगंज के डीसी रामनिवास यादव, डीएसपी राजेंद्र दुबे, साहिबगंज के खनन कारोबारी खुदानिया बंधु, मुख्यमंत्री के दोस्त विनोद कुमार सिंह, रौशन सिंह, कोलकाता के कारोबारी अभय सरावगी, पूर्व विधायक पप्पू यादव, रांची के बिरसा मुंडा जेल के जमादार अवधेश कुमार के ठिकानों पर रेड किया था. छापेमारी के दौरान शेल कंपनियों के जरिए निवेश, संदिग्ध फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन के साक्ष्य एजेंसी को मिले हैं. बरामदगी के आधार पर ही ईडी अब आगे की कारवाई कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details