झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची: पूर्व विधायक ने क्वॉरेंटाइन सेंटरों का किया निरीक्षण, अव्यवस्था से नाराज हैं प्रवासी मजदूर - रांची के क्वॉरेंटाइन सेंटरों में अव्यवस्था से नाराज प्रवासी मजदूर

रांची में पूर्व विधायक गंगोत्री कुजूर ने क्वॉरेंटाइन सेंटरों का निरीक्षण किया. इस दौरान भारी अव्यवस्था देखी गई. जिसके बाद पूर्व विधायक ने प्रशासन से बात कर भोजन की व्यवस्था सहित अन्य सामग्री की व्यवस्था दुरुस्त करने का आश्वासन दिया.

Former MLA inspected quarantine centers in Ranchi
Former MLA inspected quarantine centers in Ranchi

By

Published : May 28, 2020, 2:40 PM IST

Updated : Jun 16, 2020, 5:02 PM IST

रांची: मांडर विधानसभा क्षेत्र के बेड़ो, मांङर और लापुंग प्रखंड स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटरों का पूर्व विधायक गंगोत्री कुजूर ने जायजा लिया है. साथ ही सेंटर में रह रहे मजदूरों का हाल जाना.

इस दौरान पूर्व विधायक ने बेड़ो स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटरों के निरीक्षण में भारी अव्यवस्था देखी. वहीं, बंगाल, तमिलनाडु और बिहार से आए मजदूरों को क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया है. जहां मजदूरों ने बताया कि उन्हें पिछले छह दिनों से भोजन नहीं मिला है और न ही कोई भी जिम्मेदार अधिकारी उनका हालचाल जानने आया. मजदूरों का कहना है कि हम सभी मजदूर भूखे प्यासे भगवान भरोसे है. वहीं, मजदूरों ने पूर्व विधायक से तत्काल भोजन की व्यवस्था कराए जाने की मांग की है. पूर्व विधायक ने प्रशासन से बात कर भोजन की व्यवस्था सहित अन्य सामग्री की व्यवस्था दुरुस्त करने का आश्वासन दिया. साथ ही उन्होंने मजदूरों के खाने के लिए तत्काल बिस्किट, ब्रेड और फल उपलब्ध कराया.

ये भी पढ़ें- झारखंड में विमान से लाए गए 174 प्रवासी मजदूर, सरकार को दिया धन्यवाद

पूर्व विधायक ने कहा कि सेंटर में रह रहे मजदूर को गांव के लोग या घर से खाना मंगाकर खाना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि मजबूर होकर लोग सेंटर से भाग रहे हैं, यहां तक की लोग भूख के कारण पंचायत प्रतिनिधि से मारपीट भी कर रहे. वहीं, उन्होंने क्वॉरेंटाइन सेंटरों में मिलने वाली सुविधा की जांच की मांग की है. जिसके बाद पूर्व विधायक ने प्रवासी मजदूरों से कहा कि कोरोना महामारी काल में एक-दूसरे का सहयोग और शारीरिक दूरी रखते हुए सावधानी और खुद को सुरक्षित रखें.

Last Updated : Jun 16, 2020, 5:02 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details