झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रूपा तिर्की केस: मामले की सीबीआई जांच की मांग हुई तेज, पूर्व विधायक गंगोत्री कुजूर ने भी उठाई

साहिबगंज की थानी प्रभारी के मौत मामले में लगातार आम लोगों से लेकर राजनीतिक दल सीबीआई जांच की मांग करने लगे हैं, भाजपा नेता और पूर्व विधायक गंगोत्री कुजूर ने भी मामले की सीबीआई जांच की मांग की है और हेमंत सरकार पर निशाना साधा है.

ranchi
पूर्व विधायक गंगोत्री कुजूर

By

Published : May 25, 2021, 11:56 AM IST

Updated : May 25, 2021, 12:41 PM IST

रांची: महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की कांड़ की सीबीआई जांच की मांग लगातार की जा रही है. अब इस कड़ी में नाम जुड़ गया है भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सह मांड़र विधानसभा की पूर्व विधायक गंगोत्री कुजूर का. उन्होने कहा कि राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाना तब लाजमी हो जाता है, जब उस राज्य सरकार से जनता न्याय की गुहार के लिए सड़क पर उतरकर आंदोलन करे, लेकिन राज्य सरकार के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है.

ये भी पढ़े-रूपा तिर्की केस में सियासत: बाबूलाल मरांडी का आरोपी पंकज मिश्रा को बचाने का आरोप, सीबीआई जांच की मांग

हेमंत सरकार पर साधा निशाना

पूर्व विधायक कुजूर ने कहा इस मामले में हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अपने आप को आदिवासियों का हितैषी बताने वाली हेमंत सरकार ने गहरी चुप्पी साध ली है. आखिर क्यों झारखंड की होनहार बेटी को अब तक न्याय नहीं मिल पाया.

3 मई को मिला था रूपा का शव

बता दें कि 3 मई को साहिबगंज महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की का शव संदेहास्पद स्थिति मिला था. इसे आत्महत्या करार दिया गया लेकिन प्रशासन बैचमेट से पूछताछ कर बाकी मुख्य आरोपी से पूछताछ नहीं कर रही है. उन्होने कहा कि जिला पुलिस प्रशासन समेत राज्य की पुलिस का इस हत्या पर चुप्पी साधना किसी गहरी साजिश की ओर इशारा कर रहा है.

ऐसे में प्रशासन से इस हत्याकांड पर निष्पक्ष जांच का उम्मीद नहीं की जा सकती है. भारतीय जनता पार्टी समेत अन्य संगठन के साथ आदिवासी संगठन भी सरकार से न्याय की मांग लगातार कर रहे हैं, लोग सड़क पर उतरकर आंदोलन करने पर मजबूर हो रहे हैं लेकिन हेमंत सरकार नामित नुमाइंदे को बचाने के लिए भरपूर प्रयास में लगी है.

रूपा को जल्द न्याय मिले

पूर्व विधायक गंगोत्री कुजूर ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री जी से अनुरोध करती हूं कि अभी भी वक्त है, थोड़ी सी इंसानियत यदि बाकी है तो झारखंड की बेटी दिवंगत रूपा तिर्की को न्याय मिले, इसके लिए सीबीआई जांच की अनुशंसा की जाए.

Last Updated : May 25, 2021, 12:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details