रांची: झारखंड में होने वाले दो विधानसभा सीट के उपचुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. कई पार्टियों के नेता भी इन सीटों पर अपना किस्मत आजमाने के लिए मैदान में उतर चुके हैं. दुमका विधानसभा सीट से झारखंड पीपुल्स पार्टी के पूर्व विधायक सूर्य सिंह बेसरा ने अपनी उम्मीदवारी के ताल ठोंक दिया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के शासन काल और वर्तमान सरकार की नाकामियों को दुमका की जनता के बीच ले जाएंगे. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में सोशल मीडिया के माध्यम से चुनावी प्रचार प्रसार कर जनता को अपनी ओर आकर्षित करने का प्रयास करेंगे.
दुमका उपचुनाव में झारखंड पीपुल्स पार्टी से पूर्व विधायक सूर्य सिंह बेसरा आजमाएंगे किस्मत, जनता को बताएंगे सरकार की नाकामी
झारखंड में दुमका और बेरमो विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने हैं. इसे लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. उपचुनाव में कई उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमाने मैदान में उतर गए हैं. दुमका विधानसभा सीट पर झारखंड पीपुल्स पार्टी से पूर्व विधायक सूर्य सिंह बेसरा ने भी उम्मीदवारी की दावेदारी ठोक दी है. उन्होंने अपनी जीत का भी दावा किया है.
सूर्य सिंह बेसरा संयुक्त बिहार झारखंड के समय घाटशिला से आजसू पार्टी 1990 में विधायक का चुनाव जीते थे, लेकिन झारखंड अलग राज्य के निर्माण की मांग को लेकर उन्होंने 12 अगस्त 1991 में बिहार विधानसभा से त्यागपत्र दिया था. त्यागपत्र देने के बाद उन्हें फिर दोबारा विधायक के तौर पर कभी जीत हासिल नहीं हुई. झारखंड पीपुल्स पार्टी के सुप्रीमो सूर्य सिंह बेसरा एक बार फिर दुमका उपचुनाव में अपना किस्मत आजमाने के लिए उतर रहे हैं और भाजपा और जेएमएम के नाकामियों को गिनाने का काम करेंगे.