झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पूर्व जेवीएम विधायक चंद्रिका महथा ने की घर वापसी,  धनबाद के एक उप प्रमुख ने थामा जेएमएम दामन - Hemant Soren

झारखंड में विधानसभा चुनाव 2019 नजदीक है, सभी दलों में दल बदल की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. नेता अपने-अपने जुगाड़ में लग गए हैं. झाविमो में जमुआ विधानसभा के पूर्व विधायक चंद्रिका महथा ने 'घर वापसी' की, वहीं, गोविंदपुर ब्लॉक के उप प्रमुख डीएन सिंह ने झारखंड मुक्ति मोर्चा का दामन थामा.

पूर्व जेवीएम विधायक ने की घर

By

Published : Aug 16, 2019, 7:54 PM IST

रांची:झारखंड के दो विपक्षी दल झारखंड मुक्ति मोर्चा और झारखंड विकास मोर्चा में शुक्रवार को ज्वाइनिंग का दौर देखने को मिला. एक तरफ जहां झाविमो में जमुआ विधानसभा के पूर्व विधायक चंद्रिका महथा ने 'घर वापसी' की, वहीं गोविंदपुर ब्लॉक के उप प्रमुख डीएन सिंह ने झारखंड मुक्ति मोर्चा की सदस्यता ली.

देखें पूरी खबर

रांची के दिबडीह इलाके में झाविमो मुख्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें जमुआ के पूर्व विधायक चंद्रिका महथा ने बड़ी संख्या में अपने समर्थकों के साथ झारखंड विकास मोर्चा की सदस्यता ली. इस मौके पर पार्टी सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने उन्हें सदस्यता की रसीद देकर पार्टी में शामिल करवाया.

इसे भी पढ़ें:-नंदकिशोर यादव ने आरजेडी पर निशाना साधा, कहा- झारखंड की तरह बिहार में भी बिखर जाएगा

मरांडी ने कहा कि महथा के पार्टी में वापस आने से पार्टी मजबूत हुई है. उन्होंने कहा कि झाविमो का कारवां फिर से चल चुका है और राज्य की बेहतरी चाहने वाले लोग पार्टी की तरफ लौटने लगे हैं. वहीं, इस मौके पर पूर्व विधायक ने कहा कि 2014 में उनसे भूल हुई और वह झाविमो छोड़ कर चले गए.

वहीं, नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन के आवास पर आयोजित एक कार्यक्रम में गोविंदपुर प्रखंड के उप प्रमुख डीएन सिंह ने अपने समर्थकों के साथ झामुमो ज्वाइन किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details