रांचीः राज्य के पूर्व मंत्री सरयू राय और वर्तमान स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के बीच कोरोना काल में कोविड प्रोत्साहन राशि मामले में गड़बड़ी को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इधर एक और पूर्व मंत्री ने इसमें एंट्री मार दी है. पूर्व मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ विधायक सीपी सिंह ने कहा कि बात पैसा लेने या नहीं लेने की नहीं है बल्कि नीयत की है. उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में संचिका का नीचे से बनना जहां कई सवाल खड़ा करता है वहीं जब विभागीय मंत्री बन्ना गुप्ता तक वह गई, उनकी नीयत ठीक होती तो वह उसे रिजेक्ट कर देते पर उन्होंने ऐसा नहीं किया.
कोविड प्रोत्साहन राशि गड़बड़ी मामले में एक और पूर्व मंत्री की एंट्री, सीपी सिंह बोले-सरयू राय के आरोपों की जांच जरूरी - रांची न्यूज
कोविड प्रोत्साहन राशि गड़बड़ी मामले में एक और पूर्व मंत्री की एंट्री हो गई है. भाजपा नेता सीपी सिंह ने कहा कि विधायक सरयू राय के आरोपों की जांच जरूरी है.
![कोविड प्रोत्साहन राशि गड़बड़ी मामले में एक और पूर्व मंत्री की एंट्री, सीपी सिंह बोले-सरयू राय के आरोपों की जांच जरूरी former minister CP singh entry in covid incentive irregularities case, said - necessary to investigate allegations of Saryu Rai](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-15044574-796-15044574-1650214122108.jpg)
सीपी सिंह बोले-सरयू राय के आरोपों की जांच जरूरी
ये भी पढ़ें- कोविड प्रोत्साहन राशि में गड़बड़ी मामले में स्वास्थ्य विभाग की सफाई, कहा- संकल्प के अनुसार मिली भुगतान की स्वीकृति