रांचीःसरकार की योजनाओं पर विपक्ष की पैनी नजर होती है. ऐसे में आज राज्य के पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक सीपी सिंह ने आज किसान कॉल सेंटर के टोल फ्री नम्बर 1800 123 1136 पर किसान चंद्रशेखर बनकर फोन किया और यूरिया की मांग की. इस पर कॉल सेंटर स्टाफ के जवाब ने योजना की सच्चाई और सरकार की गंभीरता पर सवाल खड़े कर दिए. विधायक सीपी सिंह ने इसके लिए सरकार की आलोचना की है.
ये भी पढ़ें-कृषि मंत्री ने किया किसान कॉल सेंटर का लोकार्पणः Toll Free Number 18001231136 पर किसानों को मिलेगी हर जानकारी
क्या हुआ जब पूर्व मंत्री ने लगाया किसान कॉल सेंटर में फोनः कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने बुधवार 19 जनवरी को ही किसान कॉल सेंटर का लोकार्पण किया था और उस समय दावा किया था कि इससे राज्य के किसानों को सभी तरह की जानकारी एक फोन कॉल पर उपलब्ध होगी. कृषि मंत्री के इसी दावे को परखने के लिए राज्य के पूर्व नगर विकास मंत्री और भाजपा विधायक सीपी सिंह ने टोल फ्री नंबर 18001231136 पर कॉल किया.
पूर्व मंत्री सीपी सिंह ने किसान कॉल सेंटर में किया फोन, जानिए क्या मिला जवाब
पूर्व मंत्री सीपी सिंह ने किसान कॉल सेंटर में फोन किया तो स्टाफ ने उन्हें जो जवाब दिया, उसे सुनकर आप का दिमाग चकरघिन्नी बन जाएगा. किसान कॉल सेंटर टोल फ्री नंबर 18001231136 पर स्टाफ ने पूर्व मंत्री से जो कहा, जानने के लिए पढ़ें पूरी रिपोर्ट.
इस दौरान कॉल सेंटर के स्टाफ ने सीपी सिंह से प्राथमिक जानकारी लेने के बाद सहायता को लेकर पूछा. इस पर विधायक सीपी सिंह ने यूरिया की जरूरत बताई और इससे संबंधित जानकारी चाही तो कॉल सेंटर के स्टाफ ने उन्हें अपने इलाके के कृषक मित्र से संपर्क करने को कहा. इसपर पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक ने किसान के रूप में यह कहा कि आप कृषक मित्र के पास जाने को कह रहीं हैं, वह कहीं और जाने को कहेगा तब ऐसे में हम किसान क्या करें? इस पर कॉल सेंटर से जवाब दे रही कर्मचारी ने बताया कि दरअसल कॉल सेंटर कल ही शुरू हुआ है. इसलिए अभी पूरी जानकारी कॉल सेंटर को उपलब्ध नहीं है, जैसे ही जानकारी होगी आपको इसी नंबर पर कॉल किया जाएगा.
बुढ़मू प्रखंड के ठाकुरगांव के किसान चंद्रशेखर बनकर किया था सीपी सिंह ने कॉलः रांची के बुढ़मू प्रखंड के ठाकुरगांव का किसान बनकर किसान कॉल सेंटर को फोन कर यूरिया की मांग करने वाले विधायक सीपी सिंह ने कहा कि सरकार को पूरी तैयारी करके ही इस तरह का कॉल सेंटर का लोकार्पण करना चाहिए पर ढिंढोरा पीटने में पीछे न रह जाएं. इसलिये बिना तैयारी के ही ऐसे काम का लोकार्पण कर दिया जाता है और जनता परेशान होती है.
19 जनवरी को बादल पत्रलेख ने किया था किसान कॉल सेंटर का लोकार्पणः झारखंड सरकार राज्य के किसानों की कृषि संबंधी समस्याओं को दूर करने और विशेषज्ञों की देखरेख में अन्नदाता ज्यादा से ज्यादा पैदावार कर सकें. इसके लिए किसान कॉल सेंटर की स्थापना की गई है, जिसका लोकार्पण राज्य के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने बुधवार 19 जनवरी को नेपाल हाउस से किया था. किसान कॉल सेंटर के लिए टोल फ्री नंबर 18 00 123 1136 के लोकार्पण करने के साथ कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा था कि अब एक ही कॉल पर अन्नदाताओं की सभी समस्याओं का समाधान संभव हो सकेगा.