झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने मांडर सीट पर ठोकी दावेदारी, कहा- बीजेपी को हटाने के लिए करना होगा विषपान - विधानसभा चुनाव

पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने खुद को मांडर विधानसभा सीट से दावेदार बताया है. उन्होंने कहा है कि महागठबंधन कर किसी भी तरह रघुवर सरकार को जीतने नहीं देना है.

बंधु तिर्की ने विधानसभा चुनाव में की दावेदारी

By

Published : Oct 4, 2019, 3:11 PM IST

रांचीः झारखंड में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर हलचल तेज हो गई है. एक तरफ जहां सभी पार्टियां चुनाव की तैयारी में लगी हुई हैं, तो वहीं दूसरी तरफ जेल में बंद बंधु तिर्की भी खुद को मांडर विधानसभा का दावेदार बता रहे हैं.

देखें पूरी खबर

आय से अधिक संपत्ति मामले में हाजिरी लगाने कोर्ट पहुंचे पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने मांडर से अपनी दावेदारी पेश की है. उन्होंने एकबार फिर महागठबंधन की वकालत की है. मांडर विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर बंधु तिर्की ने बिगड़े स्वर में कहा कि अगर हम योद्धा चुनाव नहीं लड़ेंगे तो क्या रघुवर दास के चाचा चुनाव लड़ेंगे.

ये भी पढ़ें- गजब है रघुवर सरकार! सस्ते निजी स्कूलों पर नियमों की मार, कांवेंट स्कूलों का बेड़ा पार


वहीं, एक तरफ जहां जेवीएम के शीर्ष नेता बाबूलाल मरांडी को झारखंड के मुख्यमंत्री के रूप में प्रोजेक्ट कर रहे हैं, तो दूसरी तरफ पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन के नाम पर मोहर लगा दी है. बंधु तिर्की का कहना है कि नेतृत्व पर किसी को कोई आपत्ति नहीं है. उन्होंने कहा कि झारखंड के अब तक जो हालात हैं उसमें सीट बंटवारे को लेकर स्थिति साफ नहीं हो पा रही है. सत्ता परिवर्तन करने के लिए सभी विपक्षी पार्टियों को एकजुट होना होगा और सबको अपने ईगो को छोड़ने की जरूरत है. अगर शंकर भगवान की तरह विष भी पीना पड़े तो किसी को परहेज नहीं करना चाहिए. वहीं, महागठबंधन पर बोलते हुए बंधु तिर्की ने यह भी कहा कि विपरीत परिस्थिति आएगी तो सभी सीटों पर पार्टी चुनाव लड़ने से पीछे नहीं हटेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details