रांची: पूर्व मंत्री बंदी उरांव के निधन से राजनीतिक सामाजिक क्षेत्र में शोक की लहर है. भारतीय पुलिस सेवा से वीआरएस लेकर राजनीति में कदम रखने वाले पूर्व मंत्री बंदी उरांव सिसई विधानसभा क्षेत्र से चार बार संयुक्त बिहार के समय चुने गए.
यह भी पढ़ेंःआर्थिक संकट से गुजर रहे समुदाय को सशक्त बनाने वाले 'कम्यूनिटी रेडियो'
बंदी उरांव का 90 वर्ष की उम्र में सोमवार देर रात निधन हो गया.जल, जंगल, जमीन बचाने के लिए संघर्ष करने वाले बंदी उरांव की झारखंड में अलग पहचान थी.
बंदी उरांव के निधन की खबर मिलने के बाद रांची के बगीचा टोली, हेहल पहुंचे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर शोकाकुल परिजनों को ढांढस बंधाया.