झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

'लुंगी नहीं आनी चाहिए, यादव कहेगा'.. कांग्रेस उम्मीदवार की जीत पर की फायरिंग

मानसी के पुर्व प्रमुख चांद यादव का हर्ष फायरिंग करते ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वो कांग्रेस प्रत्याशी राजीव कुमार की जीत (Firing On Victory Of Congress Candidate) पर खुशी जाहिर करते हुए, कई गोलियां आसमान में दाग देते हैं. पढ़ें पूरी खबर

former Mansi pramukh Chand Yadav harsh firing Video viral
former Mansi pramukh Chand Yadav harsh firing Video viral

By

Published : Apr 8, 2022, 3:57 PM IST

खगड़ियाःबिहार विधान परिषद(Bihar MLC Election) के 24 सीटों पर हुए चुनाव में बीजेपी ने सात, जेडीयू ने पांच, आरजेडी ने छह और कांग्रेस व रालोजपा(पारस) ने एक-एक सीट पर जीत हासिल की है. वहीं चार सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशी ने बाजी मारी है. वहीं, बेगूसराय-खगड़िया सीट पर कांग्रेस के राजीव कुमार ने विजयी परचम लहराया है. उन्होंने निवर्तमान एमएलसी और बीजेपी प्रत्याशी रजनीश कुमार को हराया है.

कांग्रेस समर्थक ने की जीत की खुशी में हर्ष फायरिंगः इधर, एमएलसी चुनाव में जीत के बाद पार्टी के समर्थकों में भी उत्साह देखने को मिल रहा है. खगड़िया में कांग्रेस प्रत्याशी राजीव कुमार की जीत पर समर्थक ने ऐसा जश्न मनाया कि अब उस पर पुलिस की नजर पड़ गई है. दरअसल, खगड़िया के पूर्व प्रमुख और कांग्रेस समर्थक ने अपने नेता की जीत पर इतने खुश हुए कि रिवॉल्वर निकालकर ताबड़तोड़ फायरिंग (Harsh Firing Video Viral In khagaria) करने लगे.

वायरल वीडियो

पुलिस ने कहा जांच कर होगाी कार्रवाईःखगड़िया जिले के मानसी प्रखंड के पूर्व प्रमुख बलबीर चांद उर्फ चांद यादव (Former Mansi Pramukh Chand Yadav) का रिवॉल्वर से फायरिंग करते वीडियो वायरल हो रहा है. पूर्व प्रमुख ने जश्न मनाने के दौरान लगातार तीन गोलियां दागी. इसके बाद फोन पर एक वकील से बात करते हुए उन्होंने कहा, 'अभी गोली चला रहा हूं, सर, कल किस केस की तारीख है. पैसा आपके खाते में ट्रांसफर कर दूंगा.' इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद मानसी पुलिस ने कहा है कि वह वीडियो देखने के बाद जांच कर कार्रवाई करेगी.

बाहुबलियों का गढ़ माना जाता है दियारा क्षेत्रः बता दें कि मानसी प्रखंड के पूर्व प्रमुख बलबीर चांद उर्फ चांद यादव, खगड़िया के पूर्व बाहुबली विधायक रणवीर यादव के छोटे भाई हैं. उनकी भाभी पूनम देवी यादव भी JDU से खगड़िया से तीन बार विधायक रह चुकी हैं. खगड़िया में दियारा क्षेत्र होने के कारण बिहार में इसे बाहुबलियों का गढ़ माना जाता है. खगड़िया की राजनीति में हमेशा से इलाके के दबंगों का बोलबाला रहा है और वहां के ऐसे ही बाहुबली हैं रणवीर यादव जो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सामने बंदूक लहराते हुए फायरिंग तक कर चुके हैं. रणवीर यादव 1985 के लक्ष्मीपुर-तौफीर दियारा नरसंहार के बाद सुर्खियों में आए थे

नोट-ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details