झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड के पूर्व एक्टिंग चीफ जस्टिस एमवाई इकबाल का निधन, दिल्ली में थे इलाजरत - झारखंड हाई कोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस रहे एमवाई इकबाल का निधन

झारखंड हाई कोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस रहे एमवाई इकबाल का दिल्ली स्थित मेदांता में निधन हो गया. सुप्रीम कोर्ट से सेवानिवृत्त 70 वर्षीय पूर्व न्यायमूर्ति एमवाई इकबाल की 10 दिन पहले अचानक तबीयत खराब हो गई थी.

jharkhand high court acting chief justice my Iqbal died
झारखंड हाई कोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस रहे एम.वाई इकबाल का निधन

By

Published : May 7, 2021, 2:00 PM IST

रांची: झारखंड हाई कोर्ट के पूर्व एक्टिंग चीफ जस्टिस एमवाई इकबाल का दिल्ली स्थित मेदांता में निधन हो गया. उनका अंतिम संस्कार भी भी कर दिया गया है. सुप्रीम कोर्ट से सेवानिवृत्त 70 वर्षीय पूर्व न्यायमूर्ति एमवाई इकबाल की 10 दिन पहले अचानक तबीयत खराब हो गई थी. जिसके बाद दिल्ली के मेदांता में उन्हें भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान ही दिल्ली स्थित मेदांता में उनका निधन हो गया.

ये भी पढ़ें- रांचीः ऑक्सीजन सप्लाई में खराबी से तीन की मौत, प्रशासन में मचा हड़कंप

1996 में पटना हाई कोर्ट में न्यायाधीश थे

पूर्व न्यायाधीश एमवाई इकबाल झारखंड के पहले न्यायाधीश थे जो हाई कोर्ट में चीफ जस्टिस बनाए गए थे. एमवाई इकबाल ने 1975 में वकालत की प्रैक्टिस शुरू कि थी. 9 मई 1996 में पटना हाईकोर्ट में न्यायाधीश बने. इसके बाद 14 नवंबर 2000 को झारखंड हाई कोर्ट के न्यायाधीश बने. उसके बाद उन्हें झारखंड हाई कोर्ट का एक्टिंग चीफ जस्टिस बनाया गया. इसके बाद उन्हें 11 जून 2010 को मद्रास हाई कोर्ट का चीफ जस्टिस बनाया गया. 24 नवंबर 2012 को उन्हें सुप्रीम कोर्ट के जज के रूप में नियुक्त किया गया. वर्ष 2016 में वे सेवानिवृत्त हुए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details